टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अपने टास्क और ड्रामे की वजह से लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है। मनोरंजन से भरपूर यह सीजन भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। इसके लड़ाई-झगड़े दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहे हैं। इस बीच शो का पहला कॉन्टेस्ट हो चुका है और उसके विनर का नाम भी सामने आ गया है। इतना ही नहीं ये कंटेस्टेंट घरवालों के लिए टॉप कॉम्पिटिटर भी बना हुआ है। आइए जानते हैं कि कौन हैं बिग-बॉस का वो सदस्य जो अन्य घरवालों का बना टॉप कॉम्पिटिटर?
किस कंटेस्टेंट ने जीता टास्क?
दरअसल, बिग बॉस 19 से जुड़े अपडेट्स शेयर करने वाले पॉपुलर इंस्टाग्राम पेज biggboss.tazakhabar ने अपने पेज पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में जानकारी दी गई है कि मृदुल तिवारी ही वो कंटेस्टेंट हैं, जिन्होंने शो के पहले कॉन्टेस्ट को जीता है। पोस्ट को शेयर करते हुए इस पर लिखा गया है कि विनर, बीबी मंत्री ऑफ द वीक।
बिग बॉस 19 का पहला कॉन्टेस्ट विजेता
इतना ही नहीं पोस्ट को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया है कि मृदुल तिवारी ने बिग बॉस 19 का पहला कॉन्टेस्ट जीत लिया है। इसी के साथ मृदुल बाकी घरवालों के लिए टॉप कॉम्पिटिटर बनकर सामने आए हैं। गौरतलब है कि बिग बॉस 19 के घर में कई कंटेस्टेंट्स ऐसे हैं, जो अपने गेम से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। इसमें मृदुल तिवारी, बसीर अली, गौरव खन्ना, जीशान कादरी, तान्या मित्तल और कुनिका जैसे नाम शामिल हैं।
‘वीकेंड का वार’ होगा खास
बता दें कि बिग बॉस 19 को शुरू हुए एक हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है। शो के पहले हफ्ते में कोई भी कंटेस्टेंट बेघर नहीं हुआ है। ऐसे में अब देखने वाली बात ये होगी कि कौन होगा वो पहला कंटेस्टेंट जो घर से बाहर जाएगा। साथ ही ये भी देखने वाली बात होगी कि वीकेंड का वार पर सलमान खान किस पर गुस्सा करते नजर आएंगे?
Keywords:-BB 19, Bigg Boss 19, Bigg Boss Latest News, Bigg Boss 19 Latest Update, Bigg Boss house, bigg boss new promo, bigg boss latest promo, Bb House First Top Competitor, Bigg Boss Viral Context, Bigg Boss Top Contender, Mridul Tiwari Top Competitor