बिग बॉस’ के घर में अब तक कंटेस्टेंट्स मेकर्स से खाना मांग रहे थे, लेकिन अब उनकी डिमांड बदल गई है। घर की 3 हसीनाएं अब मेकर्स से हाथ जोड़कर एक अलग ही गुजारिश करती हुई नजर आई। फरहाना भट, अशनूर कौर और नेहल चुडासमा ने ‘बिग बॉस’ के सामने एक खास रिक्वेस्ट की है। ये तीनों सभी झगड़े और गेम को भूलकर किसी और चीज पर फोकस करना चाहती हैं। फरहाना भट, अशनूर कौर और नेहल चुडासमा डिमांड करती हैं कि मेकर्स घर में 3 मर्द भेजें। ये तीनों खुद के लिए अब मेकर्स से एक-एक लड़का मांग रही हैं।
फरहाना, अशनूर और नेहल ने मेकर्स के सामने रखी डिमांड
‘बिग बॉस 19’ में फरहाना, अशनूर और नेहल मस्ती करती हुई दिखाई दे रही हैं। जहां तीनों लिविंग एरिया में बैठकर अपने मन की बात नेशनल टीवी पर करती नज़र आई। अशनूर, नेहल और फरहाना ने हाथ जोड़कर ‘बिग बॉस’ से विनती करते हुए कहा है कि उन 3 सुंदर कन्याओं के लिए 3 सुन्दर मर्द भेजे जाएं। अशनूर का कहना है कि सभी की अपनी-अपनी जरूरतों के हिसाब से लड़कों को भेजा जाना चाहिए।
घर में 3 मर्द चाहतीं हैं ये हसीनाएं
हालांकि, इस बीच अभिषेक बजाज इन तीनों का मजाक उड़ाते दिखे। वो कहते हैं कि इन लड़कियों को नर नहीं वानर लगेंगे। ये सुनकर पहले तो सभी हंस पड़े, फिर फरहाना कहती हैं कि वानर भी चलेंगे हमें, लेकिन तमीज वाले वानर। फिर नेहल चुडासमा बताती हैं कि वो पावर कपल्स बनाना चाहती हैं। नेहल ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि हमारी जोड़ी बनी रहे, बाहर जाएं जिंदगी भर, घर बने बच्चे बने।’ वहीं, फरहाना कहती हैं, ‘2 दिन में सगाई, मंगनी, रोका, शादी सब हो जाए।’ हालांकि, नेहल उनसे असहमती जताती हुई कहती हैं वो अभी उन्हें शादी नहीं करना चाहती।
तीनों को सपना क्या है?
देखने वाली ये होगी कि इन सुंदर कन्याओं की डिमांड ‘बिग बॉस’ पूरी करते हैं या नहीं? पिछले सीजन यही डिमांड घर के कुछ कंटेस्टेंट्स ने की थी तो मेकर्स ने शो में 3 हसीनाओं की वाइल्ड कार्ड एंट्री करवा दी थी। अब क्या जल्द ही घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली हैं? ये देखना दिलचस्प होने वाला है। वैसे घर में बसीर अली और अभिषेक बजाज जैसे लड़के भी हैं, जिनकी फिटनेस पर फैंस भी फिदा हो रहे हैं।
Keywords:-BB 19, Bigg Boss 19, Bigg Boss Latest News, Bigg Boss 19 Latest Update, Bigg Boss house, BB 19 Latest News, BB19 Latest Update, Bigg Boss 19 Today Update