बिग बॉस 19 में जबरदस्त बवाल मचा हुआ है। इस बीच बिग-बॉस घर का नया रुम खोलने की बात कहते हैं कि अशनूर आज इस घर में नया रुम खुल रहा है। जहां कंटेस्टेंट को नॉमिनेशन का नया ट्विस्ट मिलता है। ROOM of FAITH का दरवाजा खुलने के बाद 5 राउंड में नॉमिनेशन की प्रक्रिया होती है। जहां कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करने के लिए घरवालों को ही पावर दी जाती है। जहां बारी-बारी से कंटेस्टेंट डिसीजन लेकर दूसरे कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करने के लिए जाते हैं।
पहले राउंड में आवेज, नगमा और बसीर अली नॉमिनेशन के लिए जाते हैं, जहां अमाल, जीशान,आवेज का नाम लेते हैं। हालांकि अभिषेक बसीर का नाम लेते हैं। मेजोरिटी में आवेज का नाम लिया जाता है। इसके बाद आवेज और बसीर नॉमिनेशन से सुरक्षित हो जाते हैं।
दूसरे राउंड में नतालिया, मृदुल और नीलम जाते हैं। जहां तान्या ने मृदुल को नॉमिनेट किया। प्रणीत मोरे ने नीलम को नॉमिनेट किया। जिसके बाद कुनिका ने मृदुल को ‘बिन पेंदी का लोटा’ कहा- क्योंकि मैंने आपका साथ नहीं दिया इसलिए आज मैं बुरा हूं। मैं बुरा हूं बुरा ही सही, मुझे नॉमिनेशन से बिल्कुल डर नहीं है। नीलम और तान्या को लेकर कहा ये चमचागिरी कर सकती हैं मैं नहीं कर सकता। जहां नीलम कहती हैं मेरा नाम मत ले। वहीं तान्या के मेनिपुलेटिव जवाब पर मृदुल ने कहा कि 10 दिन से इन्हें स्टेज नहीं मिला था। जहां मृदुल मेजोरिटी में नॉमिनेट होते हैं। इसके बाद नीलम और नतालिया सुरक्षित हो जाते हैं। मृदुल के बाहर आते ही जीशान कहते हैं मृदुल पूरा देश तुम्हारा है। जीशान और बाकी घरवाले मृदुल की तारीफ करते हुए कहते हैं आज क्या जवाब दिया है। मजा आ गया। बहुत बढ़िया जवाब दिया। गाल लाल कर दिया थप्पड़ मार मारकर।
इस बीच फरहाना मृदुल के पास जाती है और कहती हैं कि प्रणीत तुम्हारी वजह से रो रहा है। इस बीच प्रणीत मोरे को रोते देख मृदुल पूछता है क्या हुआ। दरअसल प्रणीत मोरे ये कहता सुनाई देते हैं कि लॉजिक की कोई वैल्यू नहीं है। मृदुल कहता है क्या हुआ भाई, और ये कहते हुए गले लगा लेते हैं कि इन्हे कोई गले लगाओ। मोरे को रोते देख सारे घरवाले उनका सपोर्ट करते हैं।
तीसरे राउंड में कुनिका, फरहाना और गौरव नॉमिनेशन के लिए जाते हैं,जहां आवेज, मृदुल और अभिषेक ये बोलते हैं कि क्योंकि आज मुझे नॉमिनेट किया गया है। मैं लुढ़कना चाहता था लेकिन मौका नहीं मिला लेकिन आज मैं लुढकते लुढकते हुए कुनिका से टकरा गया। इसके बाद अभिषेक ने कहा घर के किचन पर पहले आपने राज किया फिर आपने खंजर घोंप दिया। घायल शेरों के बीच आप फंस गई हैं बच कर कहां जाएंगी।
पूर्ण बहुमत से कुनिका मैम को नॉमिनेट किया जाता है। इसके बाद बीग-बॉस कहते हैं तीनों अपना फैसला सुनाए। इसके बाद मृदुल कुनिका का लेते हैं।
चौथे राउंड में तान्या, जीशान और नेहल को नॉमिनेट करने के लिए जीशान, गौरव और फरहाना जाते हैं जहां गौरव, फरहाना और बसीर तान्या का नाम लिया। इसमें वो रीजन देते हैं कि पहले दिन से सुपीरियरिटी कॉंपलेक्स लेकर चल रही हैं। इसके लिए वो नॉमिनेट कर रहे हैं। जिस पर तान्या कहती हैं कि थैंक्यू बसीर मैंने बहुत मेहनत किया ये सुपीरियरिटी कॉंपलेक्स कमाने के लिए इसके बाद नेहल उन्हे कहती हैं कि ये नेगेटिव इम्पैक्ट डालता है इसे कमाना नहीं कहता। जिस पर तान्या कहती हैं कि वो इसे पॉजिटिव लेती हैं। जीशान ने कहा किसी ने कहा था कोई किसी के माई के लाल से नहीं डरती,यहां सब माई के लाल हैं। अब मैं कह रहा हूं कि यहां कोई किसी के बाप से नहीं डरता है।
पांचवे राउंड में अभिषेक,प्रणीत मोरे और अमाल जाते हैं। जहां नेहल जाती अभिषेक को ये कहकर उनका नाम लेती हैं कि घर में उनकी इतनी इन्वॉल्मेंट नहीं है। वहीं अशनूर और नगमा अमाल का नाम लेती हैं।
कौन-कौन कंटेस्टेंट नॉमिनेट..?
घरवालों ने पहले राउंड में आवेज, दूसरे राउंड में मृदुल, तीसरे राउंड में कुनिका चौथे राउंड में तान्या और पांचवे राउंड में अमाल को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया।
Keywords:-BB 19, Bigg Boss 19, Bigg Boss Latest News, Bigg Boss 19 Latest Update, Bigg Boss house, BB 19 Latest News, BB19 Latest Update, Bigg Boss 19 Today Update, BB nominated contestant, Bigg Boss nominated contestant, bigg boss house contestant fight, kunika fight with mridul