- Advertisement -

Bigg Boss 19: बिग-बॉस के घर में घर में हलवे पर बवाल, क्या बीबी शो में फिर खिल रहा प्यार का फूल…?

बिग बॉस 19’ में कंटेस्टेंट एक दूसरे से लड़ते-झगड़ते हुए कभी इमोशनल हो रहे, कभी टास्क में एक दूसरे की खिचाई हो रही तो इस बीच क्या घर में प्यार का नया फूल खिलने जा रहा है?

4 Min Read

टीवी का पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 19’ जबसे शुरू हुआ है, तबसे ही चर्चा में बना हुआ है। शो को लेकर दर्शक भी बेहद एक्साइटेड हैं। आज घर में जमकर हंगामा देखने को मिला। एक तरफ नॉमिनेशन का अनोखा टास्क, दूसरी तरफ खाने पर बहस, इस बीच प्रणीत हुए इमोशनल तो शो में शुरु हुआ लव एंगल का रुमर्स…
हलवा बनाने पर छिड़ी बहस

- Advertisement -
Ad image

घर में कुनिका के हलवा बनाने पर नेहल भड़क जाती हैं… वो कहती हैं इसका उपमा बन सकता था। आपने किससे पूछ के बनाया हलवा। ये 3 लोगों के लिए ही है। नेहल ने कहा कि ये 16 लोगों के लिए नहीं बना। जहां कुनिका कहती हैं कि वो इसे 16 लोगों में बाटेंगी। इस बीच नीलम ने कहा इसके लिए मैं सॉरी बोल रही हूं। जिसके बाद नेहल ने दोहराया कि इस सॉरी का क्या करु ये 16 लोगों के लिए नहीं बना है, इसका उपमा बन सकता था।इस पर कुनिका कहती हैं कि वो बाटेंगी। जहां नेहल कहती हैं कि ठीक है आप बांटीए… लेकिन सबको इक्कवल मिलना चाहिए। जिसके बाद वो कटोरी निकालती हैं और 16 लोगों को वो हलवा मिलता है। हालांकि इस बीच जीशान ये कहते सुनाई देते हैं कि कुनिका जी ने अपने और तान्या के खाने के लिए बनाया था लेकिन अब नेहल ने सवाल उठाया है तो 16 लोगों में इसे बांटा जा रहा है।

नॉमिनेशन के बीच इमोशनल हुए प्रणीत

नॉमिनेशन के बीच फरहाना मृदुल के पास जाती हैं और कहती हैं कि प्रणीत तुम्हारी वजह से रो रहा है। इस बीच प्रणीत मोरे को रोते देख मृदुल पूछता है क्या हुआ। दरअसल प्रणीत मोरे ये कहते सुनाई देते हैं कि लॉजिक की कोई वैल्यू नहीं है। मृदुल कहता है क्या हुआ भाई और ये कहते हुए गले लगा लेते हैं कि इन्हे कोई गले लगाओ। मोरे को रोते देख सारे घरवाले उनको हग करते हुए समझाते हैं।

- Advertisement -
Ad image

नया कपल को लेकर मिला हिंट

‘बिग बॉस 19’ जबसे शुरू हुआ है, तबसे ही चर्चा में बना हुआ है। शो में लड़ाई-झगड़ों के बाद क्या घर में शुरु हो रही है नई लव स्टोरी…जी हां बिग बॉस के 19वें सीजन के पहले कपल का हिंट मिल गया है। घर में पहली प्यार की घंटी जब चुकी है। अब आप भी सोच रहे होंगे कि ये रूमर्ड कपल कौन है। दरअसल घर में फरहाना भट्ट ने अभिषेक बजाज से उन्हें रेटिंग देने और उनकी तारीफ करने को कहा। अभिषेक ने उन्हें 10 में से 8 रेटिंग दी और फिर दोनों फ्लर्ट करने लगे। इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है। हालांकि बाद में फरहाना अभिषेक को भाई कहती नज़र आई।

इस बीच जहां बसीर और फरहाना की पिछले दिनों हुई जबरदस्त लड़ाई के बाद बशीर फरहाना से फ्लर्ट करते नज़र आए जहां वो फरहाना को कहते हैं पहली बार इतने क्लोज से देख रहा हूं तुम बहुत सुंदर हो, इस पर फरहाना कहती हैं हां मैं सुंदर हूं तुम झाडू लगाओ… वहीं बसीर उनसे पूछते हैं कि उनका कोई ब्वायफेंड है क्या? इस पर फरहाना ब्लश करती हैं और कहती हैं क्यों बताऊं तुम झाडू लगाओ झाडू। वहीं अमाल और कुछ घरवाले मस्ती करते नज़र आते हैं कि अंत में ये अलबम करते नज़र आएंगे।

Keywords:-BB 19, Bigg Boss 19, Bigg Boss Latest News, Bigg Boss 19 Latest Update, Bigg Boss house, BB 19 Latest News, BB19 Latest Update, Bigg Boss 19 Today Update, The BB Show

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू