बिग-बॉस के घर में ‘द बीबी शो’ होने जा रहा है। इसकी घोषणा खुद बिग-बॉस करते हैं। शो में रोज नए नए ट्वीट्स लोगों को भरपूर इंटरटेनमेंट परोस रहे हैं। इस बीच अब घर में द बीबी शो’ का तड़ने जा रहा है। जहां घरवाले अलग अंदाज में अपने नापसंद घरवालों की खिंचाई करते नज़र आएगे। इसके लिए बिग-बॉस ने घरवालों को मंच दे दिया है। इसे लेकर बिग-बॉस कहते हैं कि अमाल के लव सॉन्ग्स को पूरी दुनिया लाइक करती है लेकिन आज आप डीस लाइक गाने बनाएंगे। घर के किन्ही 2 सदस्यों पर जिन्हें आप नापसंद करते हैं। इस दौरान बिग-बॉस कहते हैं कि गाना होगा तो चलिए कुछ स्टैडअप कॉमिडी भी होनी चाहिए।
अपने अंदाज में घरवालों को रोस्ट करेंगे प्रणीत
जिसे करेंगे जाने माने स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणीत मोरे, वो प्रणीत से पूछते हैं कि अब तक कितने स्टैंडअप कॉमेडी किए। प्रणीत जवाब देते हैं कि 400-500 किए होंगे, तो बिग-बॉस कहते हैं 500 मान लेते हैं और 501वां होगा द बीबी शो में… वो प्रणीत मोरे को स्टैंडअप कॉमेडी करने के लिए कहते हैं कि वो 5 सदस्यों को अपने मजाकिया अंदाज में रोस्ट करेंगे। जिन 5 घरवालों को वो नापसंद करते हैं उन्हीं को वो रोस्ट करेंगे।
मृदुल को मिली स्क्रिप्टिंग की जानकारी
बिग-बॉस कहते हैं कि गाने और कॉमेडी के बाद एक्टिंग भी होनी चाहिए। ऐसे में वो मृदुल से कहते हैं कि वो एक छोटा सा स्केच तैयार करेंगे उन एक या दो सदस्यों पर जिन्हें वो सबसे ज्यादा नापसंद करते हैं उनकी को एक्टर होंगी जानी मानी एक्टर कुनिका। इस पर मृदुल कहते हैं कि बिग-बॉस आपने तो मेरे मन पसंद लोग ही छिन लिए और जिस पर घरवाले जोर-जोर से हंसने लगते हैं और ताली बजाने लगते हैं। इसके बाद मृदुल कहते हैं मृदुल एक्टिंग के लिए कुनिका को चुनते हैं। वही मृदुल अपनी बात पूरी करते हुए कहते हैं कोई बात नहीं बिग बॉस उन्ही के साथ उन्ही को रोस्ट करेंगे इसके बाद कुनिका कहती हैं कि तुझे रोस्ट नहीं करना स्क्रिप्ट लिखना है। इतने में मृदुल कहते हैं कि मम्मी बनना, कुनिका कहती हैं कि मम्मी नहीं बनना मुझे। इसके बाद मृदुल कहते हैं अच्छा चाची, इस पर कुनिका अजीब का फेस बनाती हैं।
अपने डेली स्ट्रगल पर टॉक्स देंगी तान्या
बिग बॉस अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहते हैं कि तान्या अपनी बेबाक अंदाज में दी गई टॉक्स के लिए जानी जाती हैं तो तान्या इस घर और घरवालों के साथ पर्सनली महसूस की जाने वाली डेली स्ट्रगल के उपर अपनी एक टॉक्स देंगी। वहीं कुनिका तुरंत तान्या को ये कहती हैं कि हां निकाल दे अपनी भड़ास। तान्या हामी भरती हैं। इस पर बिग बॉस पूछते हैं कि अब तो इंटरटेनमेंट की सब बेसिक पूरी हो गई। जिसके जवाब में कुनिका कहती हैं कि डांस फिर बिग बॉस बताते हैं कि ‘द बीबी शो’ की शुरुआत नीलम के ओपनिंग एक्ट के साथ और क्लोजिंग आवेज के डांस से होगी।
अब एक कमी हैं एक होस्ट की… द बीबी शो के होस्ट जीशान कादरी बनाए गए।
आने वाले एपिसोड में ये देखने को मिलने वाला है कि कौन कंटेस्टेंट बिग-बॉस की तरफ से दिए गए टॉपिक्स पर बेस्ट पर्फामेंस देता है।
Keywords:-BB 19, Bigg Boss 19, Bigg Boss Latest News, Bigg Boss 19 Latest Update, Bigg Boss house, BB 19 Latest News, BB19 Latest Update, Bigg Boss 19 Today Update, The BB Show