बिग बॉस 19 के घर में इन दिनों एक बड़ा ड्रामा देखने को मिल रहा है। घर के सभी सदस्य, खासकर बसीर, शहबाज़ के बर्ताव से बेहद परेशान हैं।
दरअसल शहबाज ने घरवालों के सामान छुपा दिए। जिससे घर का माहौल काफी गर्मा गया है।सभी कंटेस्टेंट शहबाज पर बरस पड़े। हालांकि जीशान, कुनिका और फरहाना ने शहबाज की साइड ली। इस बहस के दौरान घर के बाकी के सदस्य शहबाज़ के खिलाफ खड़े हो गए। जहां गौरव खन्ना, अभिषेक और बसीर ने इस मामले पर शहबाज को पनीशमेंट देने की बात पर अड़ गए।
बसीर का फूटा गुस्सा: ‘शहबाज़ अटेंशन सीकर है’
शो के में बसीर का गुस्सा शहबाज़ पर बुरी तरह फूट पड़ा। बसीर ने सीधे तौर पर शहबाज़ को “अटेंशन सीकर” कहा। उन्होंने आरोप लगाया कि शहबाज़ जानबूझकर ऐसी हरकतें करते हैं ताकि उन्हें लोगों का ध्यान मिले। बसीर के इस आरोप को बाकी घरवालों ने भी सही ठहराया।
घरवालों ने भी किया समर्थन
बसीर के अलावा, घर के बाकी सदस्यों ने भी शहबाज़ के रवैये को लेकर अपनी सहमति जताई। घर के कई सदस्यों ने माना कि शहबाज़ का बर्ताव और उनकी हरकतें काफी परेशान करने वाली हैं। इस पूरे विवाद ने शहबाज़ को घर में पूरी तरह से अलग-थलग कर दिया है। हालांकि घरवालों के पनिशमेंट की बात को लेकर कहा कि मैं अभिषेक से माफी नहीं मागूंगा। मैं पनीशमेंट के लिए रेडी हूं। लेकिन इस बीच जीशान शहबाज के साथ अड़ गए कि कोई पनिशमेंट नहीं मानेगा शहबाज। घर में बहुत कुछ हुआ है किसी ने किसी को पनिशमेंट नहीं दिया। इस पर अभिषेक और गौरव ने कहा कि ये हेल्थ की बात है। वहीं बसीर ने भी खाने, बेसिक चीजों को लेकर सवाल उठाया कि ये गलत है। किसी की हेल्थ के साथ खिलवाड़ करना गलत है।
यह देखना दिलचस्प होगा कि शहबाज़ अब इस स्थिति से कैसे निपटते हैं और क्या वह अपनी रणनीति में कोई बदलाव लाते हैं। क्या शहबाज़ का अकेलापन उन्हें और भी आक्रामक बना देगा या वह घर के सदस्यों से फिर से जुड़ने की कोशिश करेंगे?
Keywords:- Shahbaz Badesha, Bigg Boss 19, Family Members Demanded Punishment, Bigg Boss 19, Shehbaz House Drama, Hidden Items Housemates, Contestant Behavior Controversy