- Advertisement -

Bigg Boss 19:‘रूम ऑफ फेथ’ से बदलेगी नॉमिनेटेड सदस्यों की किस्मत! कंटेस्टेंट्स के रिश्ते और गेम स्ट्रेटजी का होगा टेस्ट

बिग बॉस 19 के आने वाले एपिसोड में दर्शकों और कंटेस्टेंट के लिए मेकर्स नया ट्वीस्ट लेकर आए हैं। बीबी हाउस में पहली बार 'रूम ऑफ फेथ' खुलने से कंटेस्टेंट्स के रिश्ते और गेम स्ट्रेटजी दोनों पर असर पड़ेगा।

3 Min Read

सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ को शुरू हुए एक हफ्ते से ज्यादा का समय बीत गया है। शो में नॉमिनेशन टास्ट हमेशा से दिलचस्प रहा है। ऐसे में मेकर्स ने इस बार भी इसमें नया ट्विस्ट ऐड करके इसे और भी मजेदार बना दिया है। आने वाले एपिसोड में शो का नॉमिनेशन टास्ट दर्शकों के लिए काफी मनोरंजन परोसने वाला है। जहां बिग-बॉस के घर में पहली बार ‘रूम ऑफ फेथ’ देखने को मिलेगा। इसमें कंटेस्टेंट्स के रिश्ते और गेम स्ट्रेटजी दोनों देखने को मिलेगा।

- Advertisement -
Ad image

बीबी हाउस में ‘रूम ऑफ फेथ’ की एंट्री

आज घर के बीच में एक नया दरवाजा खुलने जा रहा है जिसका नाम है ‘रूम ऑफ फेथ’। इसमें कंटेस्टेंट को लाल और हरे ट्रायंगल में बाटा जाएगा। लाल ट्रायंगल में खड़े 3 घरवालों पर नॉमिनेशन का खतरे बना रहेगा। वहीं हरे ट्रायंगल में खड़े 3 कंटेस्टेंट्स को ताकत का खेल मिलेगा। वो ये फैसला लेते दिखाई देंगे कि लाल ग्रुप से किसे नॉमिनेट किया जाना है।

ग्रीन ट्रायंगल में होंगे ये कंटेस्टेंट्स

इस बार ग्रीन ट्रायंगल की कमान जीशान कादरी, अमाल मलिक और अभिषेक बजाज को मिलेगी। इन तीनों कंटेस्टेंट को घरवाले ही चुनते नज़र आएंगे। जिससे वे नॉमिनेशन का रास्ता ठीक से तय कर सकें। ऐसे में उनका फैसला इस हफ्ते कई कंटेस्टेंट्स के गेम को पूरी तरह बदल कर रख देगा।

- Advertisement -
Ad image

किस सदस्य पर मंडराया खतरा?

ख़बरों के मुताबिक, रेड ट्रायंगल में सबसे पहले आवेज दरबार, बसीर अली और नगमा मिराजकर खड़े दिखे हैं। ग्रीन ट्रायंगल के फैसले के बाद आवेज दरबार का नाम नॉमिनेशन लिस्ट में जुड़ गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हफ्ते नॉमिनेशन की लिस्ट में आवेज दरबार, मृदुल, कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल और अमाल मलिक का नाम शामिल हो सकता है। हालांकि, ऑफिशियल लिस्ट का ऐलान अभी होना बाकी है। ये सिर्फ लाइव फीड में देखी गई रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है।

Keywords- BB’s ‘Room of Faith‘, Bigg boss new room, contestants relationship test in bb house, nomination twist, Bigg boss room of faith story

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू