- Advertisement -

रोमांस के साथ हॉरर का तड़का , निहारिका रॉय, प्रियंवदा कांत और पारस अरोड़ा सुपरनेचुरल शो में आयेंगे नजर

फैन्स के लिए गुड न्यूज, जी हां टेलीविज़न इंडस्ट्री में जल्द ही एक नया शो लॉन्च होने जा रहा है, जिसमें रोमांस और सुपरनैचुरल का दिलचस्प मेल देखने को मिलेगा।

2 Min Read

फैन्स के लिए गुड न्यूज, जी हां टेलीविज़न इंडस्ट्री में जल्द ही एक नया शो लॉन्च होने जा रहा है, जिसमें रोमांस और सुपरनैचुरल का दिलचस्प मेल देखने को मिलेगा। इस शो का निर्माण पेनिनसुला पिक्चर्स कर रहा है और दिलचस्प बात यह है कि इस शो में निहारिका रॉय और पारस अरोड़ा की जोड़ी नजर आएगी ।

- Advertisement -
Ad image

निहारिका रॉय की टीवी पर धमाकेदार वापसी

निहारिका रॉय, जिन्हें ज़ी टीवी के मशहूर शो ‘प्यार का पहला नाम, राधा मोहन’ में राधा के किरदार से घर-घर में पहचान मिली थी, अब नए शो से छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं।

अब निहारिका ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, “हां, मैं शो कर रही हूं। इसमें मैं एक जेन Z कैरेक्टर निभा रही हूं और यह वही रोल था जिसे मैं अपने पिछले शो के बाद निभाना चाहती थी। मुझे पूरा यकीन है कि दर्शकों को यह शो बहुत पसंद आएगा।”
उनका किरदार इस बार युवा और मॉडर्न सोच को दर्शाएगा, जो आज की पीढ़ी से गहराई से जुड़ा हुआ होगा।

- Advertisement -
Ad image

पारस अरोड़ा की स्क्रीन पर वापसी

पारस अरोड़ा, जिन्हें हाल ही में दंगल टीवी के शो ‘नाथ’ में देखा गया था, अब एक बार फिर से मेनस्ट्रीम टेलीविजन पर दिखाई देंगे। पारस अपनी दमदार एक्टिंग और अलग-अलग किरदारों को निभाने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं। इस नए शो में उनकी मौजूदगी कहानी को और अधिक गंभीरता और गहराई देने वाली है।

इनके अलावा शो में प्रियमवदा कांत जो ‘तेनाली रामा’ में शारदा की भूमिका निभा रही हैं, शो में एक महत्वपूर्ण किरदार में नज़र आएंगी। प्रियंवदा कांत टेलीविज़न की जानी-मानी अदाकारा हैं और MTV स्प्लिट्सविला 12, (MTV Splitsvilla )की विजेता भी रह चुकी हैं। उन्होंने अपने अभिनय सफर में कॉमेडी से लेकर ड्रामा तक हर जॉनर में खुद को साबित किया है।

अब देखना दिलचस्प होगा कि निहारिका रॉय और पारस अरोड़ा की केमिस्ट्री दर्शकों का दिल जीत पाती है या नहीं ।

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू