- Advertisement -

“मंदिर से उठाया था इसे!” करनवीर मेहरा ने बहन के जन्मदिन पर लिखा ऐसा नोट, फैन्स के खड़े हो गए कान!

बिग बॉस 18 का खिताब अपने नाम करने वाले टीवी अभिनेता करनवीर मेहरा ने अपनी बहन के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट साझा किया जिसे पढ़ फैन्स हैरान हो गए।

3 Min Read

बिग बॉस 18 का खिताब अपने नाम करने वाले टीवी अभिनेता करनवीर मेहरा ने अपनी बहन के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट साझा किया जिसे पढ़ फैन्स हैरान हो गए।

- Advertisement -
Ad image

जी हां यह पोस्ट एक तरह भावनात्मक भी है और हंसाने वाला भी जिसे देख लोग हँस भी पड़े और भावुक भी हो गए। दरअसल करनवीर ने मजाकिया लहजे में लिखा, “चलिए, अब मेरी दूसरी डार्लिंग की कहानी सुनिए, नाम है मेरी प्यारी बहना… जिसे हमने मंदिर से उठाया था!” उन्होंने बताया कि उनकी बहन कास्मीन सिर्फ उनकी बहन नहीं, बल्कि उनके लिए बड़ा भाई, पिता, और माँ जैसी रही हैं। जब करन 20 साल पहले मुंबई आए थे, तो पीछे छूटे परिवार और छोटे से बिज़नेस की सारी ज़िम्मेदारी उनकी बहन ने अपने कंधों पर ले ली थी। उन्होंने यह भी लिखा कि उनकी बहन ने उनकी ज़िंदगी की आधी से ज़्यादा परेशानियाँ, चाहे वो पर्सनल हों या प्रोफेशनल, खुद सुलझाईं।

करनवीर ने पोस्ट में एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया जब उनकी बहन जेट एयरवेज में क्रू मेंबर थीं। एक बार उन्होंने करन को कैप्टन से कहकर बिजनेस क्लास में अपग्रेड करवा दिया। बदले में कैप्टन ने उनसे शादी का प्रस्ताव रख दिया, और आज उसी रिश्ते से हैं दो प्यारे बच्चे, अवि और आदि।

- Advertisement -
Ad image

करनवीर ने अपने पोस्ट में यह भी बताया कि उनकी pबहन बिग बॉस 18 में फैमिली वीक के दौरान उन्हें सपोर्ट करने घर के अंदर आई थीं। उस भावुक मुलाकात ने न सिर्फ करन का हौसला बढ़ाया, बल्कि दर्शकों की आंखें भी नम कर दी थीं। अंत में करनवीर ने लिखा, “ईस्ट हो या वेस्ट, मेरी बहन है सबसे बेस्ट!

अगर बात करें करणवीर की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की तो शो के दौरान उनका कई कंटेस्टेंट्स से विवाद हुआ, खासतौर पर विवियन डिसेना से उनकी बिल्कुल नहीं बनी। दोनों ने शो के बाद भी एक-दूसरे से दूरी बनाए रखी, जबकि करण ने बाकी कई कंटेस्टेंट्स से बाहर आकर मुलाकात की।

पर्सनल लाइफ की बात करें तो करण की नज़दीकियाँ ‘बिग बॉस 18’ की प्रतियोगी चुम दरांग के साथ उनके रिश्ते की काफी चर्चाएं हैं । प्रोफेशनली, वह जल ओमंग कुमार की फिल्म “सिला” में नजर आए थें, जिसमें हर्षवर्धन राणे मुख्य भूमिका में हैं।

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू