- Advertisement -

Bigg Boss 19:बिग-बॉस के घर में जबरदस्त बवाल, नॉमिनेशन को लेकर कंटेस्टेंट में हुई कैट फाइट, कौन, किस पर भारी?

बिग-बॉस में कुनिका और मृदुल तिवारी के बीच कैट फाइट हुई।नॉमिनेशन की प्रक्रिया में रिश्तों का इंतेहान, फरहाना इस बार तान्या पर शिंकजा कसती नजर आएंगी।

4 Min Read

रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ को शुरू हुए 1 हफ्ता से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। ऐसे में सलमान खान का ये शो लगातार नया मोड़ ले रहा है। घरवालों की आपसी लड़ाई है कि थमने का नाम ही नहीं ले रही है। शो के पहले हफ्ते में एक भी एलिमिनेशन नहीं हुआ है। वहीं अब दूसरे हफ्ते में मंगवार को घरवालों को बड़ा झटका लगने वाला है। लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन की प्रक्रिया दिखाई जा रही है । इस एपिसोड में सभी सदस्य अपनी भड़ास निकालते नजर आएंगे। इसका लेटेस्ट प्रोमो सामने आ गया है। प्रोमो वीडियो में कुनिका और मृदुल आपस में बहस करते नजर आ रहे हैं। वहीं, फरहाना इस बार तान्या पर शिंकजा कसती नजर आएंगी।

- Advertisement -
Ad image

नॉमिनेशन की प्रक्रिया में तीखी बहस

बिग बॉस 19 के दर्शकों में इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया को एक्साइटमेंट बढ़ी हुई है कि अशनूर कौर के घर का कैप्टन बनने के बाद घर में कौन कौन सदस्य नॉमिनेट होने वाले हैं। प्रोमो वीडियो में सभी सदस्य एक-दूसरे को नॉमिनेट करते दिख रहे हैं। सभी ने एक-दूसरे को नॉमिनेट करने की वजह भी बताई, जिसके बाद घर के कई सदस्य तीखी बहस करते नजर आए। इसमें कुनिका और मृदुल की लड़ाई के साथ ही फरहाना ने तान्या को नॉमिनेट किया।

कुनिका ने मृदुल को किया नॉमिनेट

अभिषेक बजाज अपनी बारी आने पर बसीर को कहा कि वो बहुत ही पेचीदा हो रहा है। वहीं, फरहाना ने तान्या को नॉमिनेट किया। नॉमिनेशन की वजह बताते हुए वो कहती हैं कि वो हर चीज को बहुत ही बढ़ा-चढ़ाकर बताती हैं। नेहल ने अभिषेक पर शिकंजा कसा और कहा कि उनका दिमाग अभी भी बच्चों जैसा है। इसके बाद, कुनिका आती हैं और वो मृदुल को बिन पेंदी का लोटा बोलकर उन्हें नॉमिनेट करती हैं। कुनिका के इस कारण पर पलटवार करते हुए मृदुल ने कहा, ‘क्योंकि मैं आपके साथ नहीं लुढ़क रहा। इस घर में डेमोक्रेसी चल रही है, तो मैजॉरिटी की बातें भी चलेंगी।’ ना मैंने किसी की चमचागिरी की है ना आपकी कर पाउंगा।

- Advertisement -
Ad image

कौन-कौन सदस्य हुए नॉमिनेट?

लेटेस्ट प्रोमो में कई सदस्यों पर नॉमिनेशन की गाज गिरती दिखाई दे रही है। हालांकि, अभी ये कंफर्म नहीं हुआ है कि किन सदस्यों को ज्यादा वोट मिले हैं और कौन इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुआ है। इस हफ्ते कौन-कौन सदस्य घर से बेघर होने के लिए नोमिनेट हुए हैं, इसका पता आज रात के एपिसोड में लग जाएगा। बहरहाल नॉमिनेशन प्रक्रिया में हुए बदलाव के बाद जहां घर में अब कुछ कंटेस्टेंट के रिश्ते बिगड़ते तो कुछ नए रिश्ते बनते नज़र आएंगे। खैर बिग-बॉस के घर में रिश्तों में बदलाव आम बात है अब देखना ये है कि किसी घरवाले की स्ट्रेटजी काम आती है और किसका गेम फेल होता है।

Keywords:-BB 19, Bigg Boss 19, Bigg Boss Latest News, Bigg Boss 19 New Promo, Bigg Boss 19 Latest Update, Bigg Boss house, bb contestant’s fight, nomination fight in promo, bigg boss new promo, bigg boss latest promo

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू