- Advertisement -

हिना खान की सास ने शो में खोली बहू की ऐसी पोल, सुन हर कोई हो गया दंग ! हिना के तो उड़े होश

एक्ट्रेस हिना खान रियलिटी शो पति-पत्नी और पंगा में अपने पति रॉकी जैसवाल के साथ नजर आ रही हैं। हाल ही में शो का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हिना की सास एंट्री लेकर सबके सामने अपनी बहू की पोल खोलती दिखीं।

3 Min Read

पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपने पति रॉकी जैसवाल के साथ रियलिटी शो पति-पत्नी और पंगा में नजर आ रही हैं। शो का लेटेस्ट प्रोमो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसकी वजह है हिना की सास। दरअसल, एपिसोड में उनकी सास ने एंट्री लेते ही सबके सामने हिना की पोल खोल दी, जिसे सुनकर वहां मौजूद कंटेस्टेंट्स और दर्शक ठहाके लगाने लगे।

- Advertisement -
Ad image

सास ने लगाया किचन वाला आरोप

वीडियो में हिना की सास कहती हैं , “मैं घर पर दिनभर अलग-अलग तरह के खाने बनाती हूं। लेकिन मैडम (हिना) को खाने की कोई जानकारी ही नहीं है। इन्हें मसाले पहचानने तक नहीं आते। किचन से कोई मतलब नहीं है, लेकिन खाना देखते ही बता देंगी कि इसमें ये कम है और वो ज्यादा।”
इस पर शो के कंटेस्टेंट मुनव्वर चुटकी लेते हैं , “मतलब आता कुछ नहीं है, और नखरे बहुत हैं।”
सुनते ही हिना की सास हंसते हुए जवाब देती हैं , “हां, नखरे तो बहुत हैं।” यह सुनकर हिना दंग रह जाती हैं।

“इससे पंगा कौन लेगा?”

इसके बाद जब अविका गौर मजाक में कहती हैं ,“आप तो सास हैं।”
तो हिना की सास झट से बोल पड़ती हैं , “हां, सास हूं… लेकिन घर पर इससे पंगा कौन लेगा?”
यह सुनकर रॉकी जैसवाल भी हैरान रह जाते हैं, जबकि बाकी कंटेस्टेंट्स अपनी हंसी नहीं रोक पाते। हिना खुद भी शॉक्ड एक्सप्रेशन के साथ दूसरी ओर देखने लगती हैं।

- Advertisement -
Ad image

वीडियो पर हिना ने भी मजाकिया रिएक्शन दिया और लिखा , “मेरी सासू मां कितनी सैसी हैं।” अब फैंस भी कमेंट्स में यही पूछ रहे हैं , “सास किसकी है भाई?”

सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन

फैंस भी इस वीडियो पर जमकर मजे ले रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा – “ विकी की मम्मी को कोई नहीं हरा सकता।”दूसरे ने मजाक में लिखा – “अब विकी की मम्मी को कॉम्पटीशन मिल गया।”जबकि कई लोगों का कहना है – “हिना खान की असली पोल तो सास ने ही खोल दी।”

यह मजेदार किस्सा देखकर साफ है कि हिना खान और उनकी सास का रिश्ता बेहद फ्रेंडली और एंटरटेनिंग है। शो में इनकी नोक-झोंक ने दर्शकों को भी खूब एंटरटेन किया।

Keywords: Hina Khan Mother In Law, Hina Khan Pati Patni Aur Panga, Hina Khan Rocky Jaiswal, Hina Khan Funny Video, Hina Khan Viral Moment

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू