बिग बॉस हाउस में पहले ही हफ्ते में लड़ाइयां, बहस और चालबाजियां शुरू हैं। इस बार शो का फॉर्मेट ही ऐसा है कि हर दिन नए-नए ट्विस्ट्स देखने को मिलते रहते हैं। ऐसा ही एक नया ट्विस्ट तब सामने आया जब बिग बॉस हाउस में फरहाना की री-एंट्री हो चुकी है। नए ट्विस्ट्स से भरे इस बिग बॉस सीजन की शुरुआत में ही एलिमिनेट हुई फरहाना को बिग बॉस का घर छोड़ना पड़ा था। लेकिन अब उनकी शो और BB हाउस दोनों में ही री-एंट्री हो चुकी है। फरहाना को एलिमिनेशन के बाद से ही बिग बॉस ने एक स्पेशल रूम में रखा हुआ था जहां से वो पूरा गेम देख पा रहीं थीं। चलिए जानते हैं क्यों खुद गेम में वापिस आते ही किस कंटेस्टेंट से और क्यों बहस हुई?
बिग बॉस हाउस में फरहाना की वापसी
इस बार बिग बॉस ने गौरव को एक टफ डिसीजन लेने को कहा। बिग बॉस ने गौरव से पूछा कि घर का राशन आधा कर दिया जाए या फरहाना को वापिस बुला लिया जाए? जिस के जवाब में गौरव ने फरहाना को वापस बुलाना चुना। इस तरह से फरहाना जिन्हे एलिमिनेशन के बाद से ही एक प्राइवेट रूम में रखा गया था उनकी बिग बॉस हाउस में एंटर हो गई हैं।
आते ही प्रणित पर क्यों बरसी फरहाना?
बिग बॉस के घर में घरवालों की लड़ाई होना कोई नई बात नहीं है। लेकिन इस बार फरहाना ने गुस्से में प्रणित मोरे को कुछ ज्यादा ही बोल दिया। फरहाना की BB हॉउस में घर वापसी सभी कंटेस्टेंट्स के लिए एक सरप्राइज था। फरहाना जो की गेम को प्राइवेट रूम से देख रहीं थीं और सब जानती थी उनकी आते ही बसीर से एक तीखी बहस छिड़ गई। इस बहस के दौरान उन्होंने प्रणित को कहा कि वो दो कौड़ी के कॉमेडियन हैं। उनका ये बोल्ड कमेंट सभी घरवालों के लिए बेहद शॉकिंग था।
क्या बोले गौरव के फैंस
जहां एक तरफ फरहाना के फैंस इस डिसीजन से खुश नजर आ रहे हैं वहीं गौरव के फैंस फरहाना को वापिस बुलाने की चॉइस के लिए उनकी सराहना कर रहे हैं। ऑडियंस का एक खेमा ऐसा भी है जो इस बात पर सवाल करता नजर आ रहा है कि ये चॉइस लेने का हक केवल गौरव को ही क्यों मिला जबकि वो तो कप्तान भी नहीं हैं।
बहरहाल शो में फरहाना की एंट्री के साथ ही जबरदस्त बहस छिड़ गई चुकी है। अब देखना यह है कि आखिर उनका गेम कितना असरदार होता है?
Keywords:- Farhana’s re-entry in Bigg Boss house, Farhana Fight With Baseer, Farhana Fight With Praneet More