नीलम तान्या से रोते-रोते कहा- मैं इतनी भी बुरी नहीं हूं, जितना ये लोग मुझे समझते हैं। जिसके बाद सारे घर वाले सामने आ जाते हैं। कुनिका ने नीलम की साइड ली और कहा कि फरहाना को समझाओ कोई। दरअसल जीशान और नीलम की बहस हो रही थी जिसमें जिशान नीलम से पूछते हैं कि वो कल एक्टिंग कर रही थी। इस पर वो जबाव दे रही होती है कि मेरी तबीयत खराब है आपको एक्टिंग लग रहा है इस बीच फरहाना बीच में आ जाती है। बसीर नीलम को संभालते हुए कहते हैं कि ब्रीथ नीलम टेक रेस्ट।
नेहल और तान्या की तू-तू,मैं-मैं
इस बीच खाने की बात को लेकर तान्या किचन में जाती है और नेहल उस समय पोहा बना रही होती है। इस बीच नेहल और तान्या की भी लड़ाई हो जाती है। दरअसल तान्या किचन में नेहल से खाना मांगती है नीलम के लिए तो इस पर नेहल कहती हैं कि बन जाएगा तो मैं बता दूंगी। इस बीच तान्या फिर पूछती है इस पर नेहल भड़क जाती है कि पोहे कच्चे हैं उसे क्या कच्चा पोहा खिलाओगी। इस पर दोनों की बहस हो जाती है । और नेहल तान्या को कहती है कि आपके मुंह से बदबू आती है। दोनों के बीच जबरदस्त बहस छिड़ जाती है।
फरहाना-कुनिका की जबरदस्त भिड़ंत
अभी ये बहस खत्म नही होती कि फरहाना कुनिका से भिड़ जाती है। और नीलम की चमची कहती है और कहती है कि अपने मुद्दे लेकर आती है। फ्लॉप कैप्टन, आपके बच्चों भी बुरा लग रहा होगा कि ओमाई गॉड मेरी मम्मा ऐसे गेम खेल रही है। इस पर कुनिका पैरेंट्स को लेकर कहती है कि तुम्हारे भी पैरेंट्स देख रहे होंगे कि ओमाई गॉड ये कैसी बेटी है मेरी कैसा गेम खेल रही है। फरहाना को इस पर कुनिका चील कवनी और पॉटी माउथ बोलती है। इस पर फरहाना कहती है उन्हे अपनी बाउन्ड्रीज मालूम है। कुनिका कहती है कि मैं देखना चाहती हूं कि वो मुझे फ्लॉप कैप्टन कह रही है मैं देखती हूं वो कहां तक जाएगी। मैं 40 साल बाद भी यहां हूं।
नेहल और प्रणीत की बहस
नेहल के पर्सनल अटैक पर प्रणीत तान्या की साइट लेते हुए कहते हैं कि ब्रश किया किसी ने या नहीं ये इस तरह से नहीं बोलना चाहिए था उसके बाद नेहल कहती है कि आपने सुना नहीं पहले 20 सेकेंड मैं उसे सही तरीके से बात कर रही थी।
Keywords – Farhana and Neelam fight, farhana and kunika fight, farhana, farhana fight with baseer ali