- Advertisement -

Bigg Boss 19: नॉमिनेशन की प्रक्रिया में घरवालों की निकली भड़ास, कुनिका ने मृदुल को कहा बिन पेंदी का लोटा, मृदुल ने दिया करारा जवाब

बिग-बॉस के नॉमिनेशन की प्रक्रिया के दौरान कुनिका सदानंद जहां मृदुल तिवारी को बिन पेंदी का लोटा कहती हैं तो वहीं मृदुल ने उनकी इस बात पर जमकर खिल्ली उड़ाई।जिस पर घरवाले जमकर तालियां बजाते नज़र आते हैं।

3 Min Read

बिग बॉस 19 के दूसरे हफ्ते में घरवालों को बड़ा झटका लगने वाला है। एक तरफ जहां बिग बॉस का रुम ऑफ फेथ का दरवाजा खुलने से कंटेस्टेंट्स को नॉनेमिशन की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव दिखाई देगा वहीं दूसरी तरफ लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन की प्रक्रिया के दौरान कंटेंस्टेंट्स एक-दूसरे पर जमकर अपनी भड़ास निकालते नज़र आने वाले हैं। शो ‘बिग बॉस 19’ के दूसरे हफ्ते का नॉमिनेशन प्रोमो सामने आ चुका है जो देखने में काफी मजेदार है। प्रोमो में कुनिका सदानंद और मृदुल तिवारी की नॉमिनेशन को लेकर बहुत झगड़ा होता दिख रहा है। मृदुल के जवाब को सुनकर घरवाले जमकर तालियां बजाते नज़र आते हैं।

- Advertisement -
Ad image

‘बिन पेंदी का लोटा’- कुनिका

बिग-बॉस के लेटेस्ट प्रोमो कि शुरुआत नॉमिनेशन प्रक्रिया से हुई जिसमें कुनिका सदानंद ने मृदुल तिवारी को ‘बिन पेंदी का लोटा ‘ कहकर नॉमिनेट किया। उन्होंने कहा, ‘मृदुल जहां भी मैजॉरिटी देखता है। वहीं चला जाता है।

‘क्योंकि मैं आपके साथ नहीं लुढ़क रहा- मृदुल

इस पर पलटवार करते हुए मृदुल कहते हैं- ‘क्योंकि मैं आपके साथ नहीं लुढ़क रहा। आपके साथ जो लगा रहेगा, आपके पीछे- पीछे लगा रहेगा वो अच्छा है, ‘ना मैं चमचा गिरी किसी और की करुंगा ना आपकी कर पाऊंगा। सारे के सारे वाइपर लेके मैडम के आगे पीछे लगे हैं। मुझसे नहीं होगा। इस घर में डेमोक्रेसी चल रही है, तो मैजॉरिटी की बातें भी चलेंगी।

- Advertisement -
Ad image

मृदुल ने गाल लाल कर दिए थप्पड़ मारकर-जिशान

कुनिका के मृदुल तिवारी को ‘बिन पेंदे का लोटा कहने और इस पर मृदुल के जवाबों पर घरवाले जैसे-बसीर अली, जीशान और अन्य सदस्य जमकर तालियां बजाने लगते हैं। सिर्फ यही नहीं जीशान ये तक कहते हुए दिखाई दिए कि आज नॉमिनेशन में मृदुल ने गाल लाल कर दिए थप्पड़ मारकर। इतना ही नहीं नॉमिनेशन के बाद मृदुल लिविंग रुम में कुनिका के सामने नीचे बैठकर कहते हैं कि मैं ऐसे नहीं कर पाया तो आप नॉमिनेट कर दोगे?

टीवी दुनिया का धमाकेदार रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ मजेदार होता जा रहा है। अब ये प्रोमो सामने आने के बाद ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में दोनों कंटेस्टेंट के बीच जबरदस्त फाइट हो सकती है।

Keywords:-BB 19, Bigg Boss 19, Bigg Boss Latest News, Bigg Boss 19 New Promo, Bigg Boss 19 Latest Update, BB 19 Latest News, BB19 Latest Update, Bigg Boss 19 Today Update

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू