- Advertisement -

Bigg Boss 19: 9वें एपिसोड में कैप्टेंसी का तड़का… कंटेस्टेंट ने एक दूसरे को जमकर लगाई लताड़… शो में बन रही तिगड़ी..!

बिग बॉस का सीजन 19 दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। शो में रोजाना नए-नए ट्विस्ट दर्शकों का मनोरंजन क रहे हैं। 9वें एपिसोड में कंटेस्टेंट के बीच जमकर लड़ाई हुई।

5 Min Read

बिग बॉस का सीजन 19 दर्शकों का दिल जीत रहा है। शो में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। बिग बॉस के 9वें एपिसोड में कंटेस्टेंट के बीच झड़प देखने को मिली। एक के बाद एक कंटेस्टेंट एक दूसरे पर बरसते नजर आए। शो की शुरुआत में ही घरवालें एक दूसरे से लड़ते नजर आए। इन सब के बीच नीलम, जीशान कादरी, कुनिका,फरहाना, बसीर, नेहल,तान्या और गौरव का गुस्सा फूटा।

- Advertisement -
Ad image

बिग बॉस के 9वें एपिसोड में घर में ज्यादातर जीशान कादरी की ही चर्चा होती नजर आई। घर का हर सदस्य सिर्फ उनकी ही बात करता नजर आया. लेकिन तान्या मित्तल अकेले ही सब घरवालों से अलग थलग नजर आईं। खाने की टेबल पर भी सभी घर में चर्चा करते हुए एक दूसरे पर पलटवार करते नजरआए। कुनिका सदानंद और बसीर अली के बीच भी खूब हंगामा हुआ।

कुनिका सदानंद को बनाया गया निशाना

डाइनिंग टेबल पर बैठे सभी घरवालों ने कुनिका सदानंद को निशाना बनाया। गौरव खन्ना ने तो यह तक कह दिया का कि मैंने तो सिर्फ आपके पीठ में खंजर घोपा था, आपने तो पूरे घर के सदस्य के पीठ में खंजर घोपा है। कुनिका ने सभी घरवालों से कहा कि मैं बहुत फेम पा चुकीं हूं। फैंस का प्यार भी मिला है। मुझे आपके प्यार की जरूरत नहीं। इस दौरान गौरव, बसीर और जीशान कादरी सभी कुनिका को निशाने पर लेते हुए नजर आए।

- Advertisement -
Ad image

कैप्टनसी को लेकर मचा हंगामा

बिग बॉस घरवालों को असेंबली रुम में बुलाते हैं और कुनिका को कैप्टेंसी के बिना इम्यूनिटी को लेकर जब सवाल पूछते हैं तो ज्यादातर घर वाले कहते हैं कि जब कैप्टन नहीं तो कैप्टेंसी के दौरान मिलने वाली पावर भी नहीं मिलनी चाहिए। दरअसल कुनिका ने अपनी कैप्टेंसी छोड़ दी थी जिसके बाद ये फैसला हुआ। वहीं इससे पहले कुनिका और अशनूर को लेकर कैप्टन बनाने को लेकर चर्चा थी कि दोनों में से कौन कैप्टन बनेगा। इस पर घर में खूब बवाल हुआ। नीलम गिरी को जीशान कादरी आवेज दरबार और बसीर अली ने खूब ताने मारे कि कभी तो तुम कुनिका की शिकायत करती थीं, अब तुम उनके सपोर्ट में ही नजर आ रही हो। उस पर नीलम ने कहा कि मैं क्या हमेशा ही उन पर तलवार लेकर खड़ी रहूंगी। इतना ही नहीं, फरहाना भट्ट और नीलम के बीच तो जमकर बहस हुई। हालांकि बाद में कुनिका से कैप्टनसी की इम्यूनिटी छीन ली गई और अशनूर को दे दी गई।

नीलम, तान्या और कुनिका की बनी तिकड़ी

आज यानी 1 सितंबर के एपिसोड में तान्या मित्तल, नीलम गिरी और कुनिका सदानंद की तिगड़ी बनती नजर आईं। तीनों एक दूसरे को सपोर्ट करते नजर आए। इसी के चलते फरहाना और कुनिका के बीच भी जमकर झगड़ा हुआ। घर में इस तिकड़ी को देखकर लग रहा है कि शो में आगे तक ये लोग एक दूसरे को सपोर्ट करते नजर आएंगे। इस दौरान तीनों अशनूर को लेकर बात करते नजर आ की वो बहुत तेज है कुनिका की ये बात सुन तान्या कहती है कि घर में कुछ लोग जैसे अशनूर अंडर दी बेल्ट खेल रही है। इस पर कुनिका 5 सदस्यों का नाम लेती हैं कि ये लोग बहुत अलग खेल रहे हैं। एपिसोड के आखिर में तो फरहाना, बसीर से भिड़ गईं। दोनों ने एक दूसरे के समान के साथ भी तोड़ फोड़ की। जहां बसीर ने फरहाना की सारी ज्वैलरी तोड़ दी, वहीं फरहाना ने बसीर की सारी दवाईयां बेड पर फेंक दी। जिस पर कुनिका कहती हैं कि कोई इतना इनह्यूमन कैसे हो सकता है।

बहरहाल बिग बॉस का ये सीजन भी दर्शकों का दिल जीत रहा है। अब देखना ये है कि शो में आ रहे नए-नए ट्विस्ट के बीच अशनूर तो नोमिनेट होने से बचने के साथ घर की कैप्टन भी बन गई हैं, लेकिन क्या घरवालों पर वो राज कर पाएंगी क्योंकि इस बार बीबी हाउस में घरवालों का राज चल रहा है।

Keywords:Bigg Boss 19 Episode 9 Update, Bigg Boss 19 captaincy tadka, bigg boss new captain, new captain of bb house

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू