- Advertisement -

OMG! Bigg Boss 19 के घर 800 से ज्यादा साड़ियां लेकर गई ये कंटेस्टेंट, बताया दिन में कितनी बार बदलेंगी लुक!

Bigg Boss 19 के घर में 800 से ज्यादा साड़ियों को लेकर ये कंटेस्टेंट चर्चा में है। बताया जा रहा है ये कंटेस्टेंट एक दिन में करीब 3 बार अपना लुक बदलेंगी।

3 Min Read

बिग बॉस हमेशा से ही अपने ड्रामे और कंटेस्टेंट्स की वजह से चर्चा में रहता है, लेकिन इस बार सुर्खियाँ बटोर रही हैं एक ऐसी कंटेस्टेंट्स जो अपने लाइफस्टाइल और बड़बोलेपन की वजह से सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई हैं। जी हाँ, आप बिल्कुल सही समझ रहे हैं वो तान्या मित्तल ही हैं। वही जिनकी लग्जरी लाइफस्टाइल सोशल मीडिया पर पहले ही वायरल हो चुकी है।

- Advertisement -
Ad image

खबर ये है कि तान्या बिग बॉस के घर में 800 से ज्यादा साड़ियां लेकर आई हैं! जी हाँ, आपने सही पढ़ा 800 साड़ियां! और तान्या का कहना है, “मैं अपनी लग्जरी लाइफ छोड़कर कहीं नहीं जा रही।” इतना ही नहीं, उन्होंने क्लियर कर दिया है कि वह हर दिन तीन-तीन साड़ियां बदल-बदल कर पहनेंगी। अब सोचिए, जहां बाकी कंटेस्टेंट्स खाने-पीने और दूसरे झगड़ों में उलझे हुए हैं, वहीं तान्या पूरे दिन अपने साड़ी शो-ऑफ में बिज़ी रहेंगी।

इतना ही नहीं, तान्या पहले एपिसोड से ही अपने बॉडी गार्ड्स का ज़िक्र करती आ रही हैं। उनका कहना है कि “कुंभ मेले में मेरे बॉडीगार्ड्स ने 100 लोगों की जान बचाई थी, यहां तक कि पुलिस की भी मदद की थी।” अब चाहे ये किस्सा सच हो या महज़ ड्रामा लेकिन दर्शकों के बीच ये खूब चर्चा में है।

- Advertisement -
Ad image

लोगों का सवाल है कि जब तान्या को किसी तरह का खतरा नहीं है, तो आखिर उन्हें सिक्योरिटी रखने का इतना शौक क्यों है? इस पर तान्या का जवाब भी कम दिलचस्प नहीं “ये तो हमारे घर की आदत है, हमारे परिवार में हमेशा से सिक्योरिटी रही है।”

वैसे, तान्या के बारे में जानकर लोग उनके फैमिली बैकग्राउंड को भी खंगाल रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पिता एक बिज़नेसमैन हैं और तान्या का ताल्लुक ग्वालियर से है। इंस्टाग्राम पर उनके 2.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं और उनके बायो में लिखा है – Miss Asia 2018, Entrepreneur, Podcaster, Cultural Explorer और Spiritual Storyteller.

यानि साफ है, तान्या बिग बॉस के घर में सिर्फ कंटेस्टेंट बनकर नहीं आईं, बल्कि अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल का पूरा शो रियलिटी टीवी पर उतारने के लिए आई हैं। और यही वजह है कि फिलहाल वो घर की बड़ी गॉसिप क्वीन बन चुकी हैं।

Keywords:Tanya Mittal Bigg Boss 19, Tanya Mittal 800 Sarees, Tanya Mittal Bodyguards Story, Tanya Mittal Luxury Lifestyle

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू