24 अगस्त से शुरू होने जा रहे कलर्स टीवी के चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ को लेकर फैंस में जबरदस्त बज़ है। हर सीज़न की तरह इस बार भी मेकर्स ने कई सेलेब्रिटीज़ को शो के लिए अप्रोच किया है और अब धीरे-धीरे कुछ कंफर्म नाम सामने आ रहे हैं।
जीशान कादरी का नाम हुआ पक्का!
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ की कहानी और स्क्रीनप्ले लिखकर सुर्खियां बटोरने वाले राइटर-एक्टर जीशान कादरी अब ‘बिग बॉस 19’ में नजर आ सकते हैं। उन्होंने इस फिल्म में एक्टिंग भी की थी और बाद में ‘बिच्छू का खेल’ और ‘यॉर ऑनर 2’ जैसी वेब सीरीज में अपनी अदाकारी दिखा चुके हैं।
अतुल किशन शर्मा भी होंगे कंटेस्टेंट!
सोशल एक्टिविस्ट और प्रोड्यूसर अतुल किशन शर्मा का नाम भी इस सीज़न के लिए लगभग तय माना जा रहा है। वे हरियाणा की बड़ी इवेंट कंपनी ‘किशन इवेंट्स’ के फाउंडर हैं। खबर है कि उन्हें पिछले सीज़न के लिए भी अप्रोच किया गया था लेकिन तब बात नहीं बन पाई थी।
शो में तान्या मित्तल की एंट्री!
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और उद्यमी तान्या मित्तल भी बिग बॉस हाउस का हिस्सा बन सकती हैं। हाल ही में प्रयागराज महाकुंभ के दौरान हुई भगदड़ में वे मौजूद थीं और उस वक्त उन्होंने न सिर्फ खुद को संभाला बल्कि दूसरों की मदद भी की थी।
शो में आएंगे नामचीन वकील
हर सीज़न की तरह इस बार भी एक नामी वकील को शो में देखा जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार अली काशिफ खान बिग बॉस 19 में एंट्री लेंगे।इसके अलावा जिन चेहरों के शो का हिस्सा बनने की चर्चा तेज है, उनमें टीवी और सोशल मीडिया के कई जाने-माने नाम शामिल हैं। बताया जा रहा है कि अशनूर कौर, बसीर अली, गौरव खन्ना, शफक नाज, नयनदीप रक्षित, आवेज दरबार, नगमा मिराजकर और पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर भी इस सीज़न में दिखाई दे सकते हैं।
Keywords:–Bigg Boss 19 Contestants List,Zeishan Kadri Bigg Boss 19,Atul Kishan Sharma Contestant,Tanya Mittal Bigg Boss Entry