बिग बॉस का घर हो और वहां ड्यूटी का ड्रामा न हो, ऐसा भला कैसे हो सकता है! हर सीज़न की तरह बिग बॉस 19 में भी घर के कामकाज, जिम्मेदारियों और खासकर किचन ड्यूटी ने जबरदस्त हंगामा खड़ा कर दिया है। हर सीज़न में देखा जाता है राशन और खाना बनाने को लेकर तकरार ये मुद्दे घरवालों की नींद उड़ाने के साथ-साथ दर्शकों का भी पूरा मनोरंजन कर रहे हैं।
दरअसल, Bigg Boss 19 के पहले हफ्ते घर में राशन और खाने को लेकर गहमा-गहमी शुरू हुई। मामला तब भड़का जब निहाल ने राशन मैनेजमेंट पर सवाल खड़े करते हुए साफ कहा कि “गौरव खन्ना को किचन की ड्यूटी क्यों दी गई है? वह तो अंडे खत्म कर देता है। ऐसे में हम वेजिटेरियन वालों का क्या होगा? राशन तो पहले से ही लिमिट में है।”
बस फिर क्या था! निहाल की ये शिकायत देखते ही देखते पूरे घर में तकरार का नया मुद्दा बन गई। कुछ सदस्य निहाल की बात से सहमत दिखे तो कुछ ने गौरव का साथ देते नजर आए ।
वैसे भी, बिग बॉस के घर में ड्यूटी बंटवारा हमेशा से सिरदर्द रहा है। एक तरफ कुछ सदस्य काम से बचते हैं और जिम्मेदारियों को टाल देते हैं, वहीं मेहनती घरवाले दोहरी-तिहरी ड्यूटी निभाते-निभाते थक जाते हैं। नतीजा? हर बार वही बहस, ड्रामा और ज़बरदस्त झगड़ा!
कह सकते हैं कि इस सीज़न में भी बिग बॉस का असली तड़का किचन और ड्यूटी वार्स से ही लग रहा है। अब देखना ये होगा कि आने वाले दिनों में राशन की लड़ाई किसे भारी पड़ती है और कौन बनता है घर का असली ड्यूटी चैंपियन!
Keywords: Show Big Boss Begins, Gaurav Khanna, Nagma Mirajkar, Nehal Chudasma, Gourav Khanna, Bigg Boss House Drama, Bigg Boss Duty Fight, Bigg Boss Gossip News, BB-19