- Advertisement -

Bigg Boss 19: स्मोकिंग एरिया की सफाई को लेकर घर में जमकर हुआ बवाल, तान्या मित्तल पर बरसे जीशान और बसीर

कलर्स टीवी के रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में हर दिन नया हंगामा देखने को मिल रहा है। अब शो का नया प्रोमो सामने आया है। जिसमें कंटेस्टेंट की सफाई को लेकर भयंकर लगड़ाई हो जाती है।

3 Min Read

कलर्स टीवी के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में हर दिन एक नया हंगामा देखने को मिल रहा है। अब शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें तान्या मित्तल, जीशान कादरी और बसीर अली की जबरदस्त लड़ाई होती दिखाई दे रही है।

- Advertisement -
Ad image

दरअसल स्मोकिंग एरिया में सफाई करने को लेकर तान्या मित्तल की जीशान और बसीर से तीखी बहस हो जाती है। जहां इस लड़ाई के बाद दोनों मेल कंटेस्टेंट्स तान्या को खाना ना देने की धमकी तक देते नज़र आ रहे हैं। ऐसे में तान्या ने भी उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाईं। बता दें कि बिग बॉस के घर में फिलहाल घर की सफाई की जिम्मेदारी तान्या मित्तल पर है। ऐसे में जब वो स्मोकिंग एरिया की सफाई से इंकार करती हैं तो जिशान और बशीर भड़क जाते हैं।

कॉमन एरिया नहीं है ‘स्मोकिंग एरिया’

‘बिग बॉस 19’ के हालिया प्रोमो में जीशान कादरी कहते हैं- ‘स्मोकिंग एरिया भी है वो भी साफ होता है गार्डन में।’ इस पर तान्या मित्तल कहती हैं- ‘वो नहीं कर पाऊंगी। स्मोकिंग एरिया कॉमन एरिया नहीं है। 5 लोग स्मोक करते हैं, ड्रॉइंग रूम 15 लोग यूज करते हैं। मैं स्मोकिंग एरिया साफ नहीं करूंगी, चिल्लाते रहो।’ इस पर बसीर तान्या को धमकी देते हैं कि ‘नहीं करोगी तो खाना नहीं मिलेगा। जिसके जवाब में तान्या कहती हैं ‘मत देना यार खाना, चिल्लाओ मत ‘

- Advertisement -
Ad image

‘इश्यू नहीं बनाउंगी तो दिखूंगी कैसे- जिशान

तान्या मित्तल आगे कहती हैं- तुम लोग अपने-अपने प्लेट धोते हो ना तो ऐश भी उठाकर डसबिन में डालो। जीशान कादरी जवाब देते हैं- ‘डाला है बस तुम्हें उठाना है।’ फिर तान्या कहती हैं- ‘मैं स्मोकिंग एरिया एंटर नहीं करूंगी।’

बसीर कहते हैं- ‘आंखों से दिखता है बाहर से। बकवास मत करो जाओ’ । ये बहस यहीं नहीं रुकती जीशान भी कहते हैं- ‘कब तक रहोगे तुम बिना करे। तुम्हें तो मैं कुछ ना दूं, खाना तो दूर की बात है। इशू नहीं बनाउंगी तो दिखूंगी कैसे।’

‘बकवास कम करो’- तान्या

जीशान कादरी को जवाब दते हुए तान्या कहती हैं- ‘बकवास कम करो ना यार सर। जितनी इज्जत दे रही हूं उतनी लो ना।’ जीशान उनसे पूछते हैं- ‘क्या बकवास की?’ तान्या कहती हैं- ‘बिना बात के मत बोलो, जा-जाकर आपने सब जगह बकवास की। कोई आपकी गलती बता दे तो इतना चिढ़ जाते हो।’

Keywords:- Bigg Boss Contestant Fight, Fight On Smoking Area Cleaning, Zeeshan And Basir Shouted At Tanya Mittal, Tanya Mittal And Zeeshan Fight, Tanya Mittal On Basir Ali

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू