बिग बॉस 19 में इस हफ़्ते एक नया ट्विस्ट सामने आया है। जहां अब तक घर में झगड़े और तकरार सुर्खियों में रहे, वहीं अब प्रणीत मोरे और फरहाना भट्ट की दोस्ती रोमांस का रंग पकड़ती नज़र आ रही है। शो के लेटेस्ट प्रोमो में दोनों की मीठी नोकझोंक और लंबी नज़रों का मिलना कैद हुआ, जिसे देख बाकी घरवाले भी मैचमेकर बनने से खुद को रोक नहीं पाए।
घरवालों की मस्तीभरी छेड़छाड़
गौरव खन्ना और अभिषेक बजाज ने प्रणीत–फरहाना को चिढ़ाते हुए कहा कि दोनों एक “क्यूट कपल” लगते हैं। इतना ही नहीं, गौरव ने फरहाना से मज़ाक में पूछा कि वह प्रणीत को इम्प्रेस करने के लिए कौन-सा रोमांटिक डायलॉग बोलेंगी। फरहाना ने हंसते हुए जवाब दिया – “पहले ये बताएँ इतना पास बैठ क्यों रहे हैं?”
पुराने झगड़े की याद
हालांकि दोनों की यह नज़दीकियां बिल्कुल आसान नहीं रहीं। हाल ही में सीक्रेट रूम से वापसी के बाद फरहाना ने प्रणीत पर तंज कसते हुए कहा था कि वह उनके मज़ाक उड़ाते हैं और उन्हें “2 पैसे का कॉमेडियन” तक कह दिया था। उस समय दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी।
फैंस का रिएक्शन
सोशल मीडिया पर फैंस इस नई “प्रणीत–फरहाना” जोड़ी को लेकर बेहद एक्साइटेड दिखे। ट्विटर पर कई यूज़र्स ने इन्हें #PraRhana हैशटैग देकर शिप करना शुरू कर दिया। कुछ फैंस का कहना है कि झगड़ों के बीच इस प्यारे रोमांस ने शो को नया रंग दे दिया है, जबकि कुछ ने मज़ाक में लिखा – “बिग बॉस 19 का नया लव स्टोरी ट्रैक शुरू।”
Keywords:– Bigg Boss 19 Pranit Farrhana Romance, Pranit More Farrhana Bhatt Love Story, Bigg Boss 19 Matchmaking, Bigg Boss 19 Cute Couple, Pranit Farrhana Bigg Boss Highlights