बिग बॉस के 19 वें सीज़न में इस हफ्ते अमाल मलिक घर के कैप्टन बने और उनकी अगुवाई ने पूरे माहौल को गरमा दिया। काम बांटने से लेकर किचन की जिम्मेदारियों तक, अमाल ने कई बार घरवालों पर गुस्सा जाहिर किया। उनके इस एग्रेसिव अंदाज को देखकर घरवाले भी हैरान रह गए।
यही वजह रही कि नीलम गिरी ने हंसी-मज़ाक में अमाल को छेड़ते हुए कहा, “आपकी कप्तानी तो बिल्कुल गुंडाराज जैसी है, मैं तो आपसे डर गई हूं।” उनकी यह बात सुनकर बाकी घरवाले ठहाके लगाने लगे।
पल भर में बदला माहौल
दरअसल, किचन ड्यूटी पर कुनिका और अमाल के बीच हुई बहस के बाद माहौल काफी टेंस हो गया था। लेकिन नीलम के इस मजाक ने सिचुएशन को हल्का कर दिया। अमाल भी इसे स्पोर्टिंगली लेते हुए मुस्कुराते दिखे और कहा कि वह केवल घर को डिसिप्लिन में रखना चाहते हैं।
घर के डायनेमिक्स
नीलम और अमाल की यह नोकझोंक दर्शकों के लिए एक हल्का-फुल्का मोमेंट बन गई। जहां अमाल अपनी सख्ती से घर को चलाने में लगे हैं, वहीं नीलम अपने ह्यूमर से माहौल को बैलेंस करती नजर आती हैं।
Keywords:– Bigg Boss 19 Amaal Captaincy, Neelam Giri Amaal Mallik Jokes, Amaal Mallik Aggression, Bigg Boss 19 Latest News, Neelam Funny Comment