टीवी की सबसे बड़े रियलिटी शो यानि बिग बॉस 19 की शुरुआत हो गयी है, और इसी के साथ ये भी क्लियर हो गया है कि आने 3 से 4 महीने कौन कौन से कंटेस्टेंट्स एक दूसरे से भिड़ते नजर आएंगे… सलमान के मुताबिक इस बार का मंत्र है लोकतंत्र- यानी घर के झगड़े और फैसले अब कंटेस्टेंट्स खुद तय करेंगे… ऐसे में बिग बॉस शुरु करते हैं अपना असली खेल… जहां घर में बिग-बॉस घर वालों को लिविंग रुम में बुलाते हैं और अशनूर से पूछते हैं कि पूरा घर देखा इस पर अशनूर कहती हैं कुछ बंद कमरों को छोड़कर… इस पर बिग-बॉस प्रणीत को बेड रुम से कुछ लाने को कहते हैं। जहां से प्रणीत एक बॉक्स लाते हैं और वो बेडरुम का मॉडल होता है। जिसमें 15 बेड होते हैं।
ऐसे में बिग-बॉस घर वालों से कहते हैं कि आप किसी एक कंटेस्टेंट को चुनिए जो लिस्ट इंप्रेसीव हो। ऐसे में मृदुल को चुना जाता है जो बेडरुम में ना सोकर बाहर सोते हैं क्योंकि उसमें सिर्फ 15 कंटेस्टेंट ही सो सकते हैं। दरअसल पहले नीलम गिरी का फिर नटालिया का नाम लेते हैं इस पर मृदुल कहते हैं कि वो मेहमान हैं हमारे देश की भी और इस घर की भी तो ऐसे में उनका नाम नहीं लेना चाहिए।
इसी दौरान मृदुल तिवारी और कनिका के बीच सदस्य के नाम को लेकर तीखी नोकझोक दिखाई देती हैं जहां वो मृदुल को ये कहती नजर आती हैं कि लीडरगिरी मत कर। बिग-बॉस के घर में कंटेंस्टेंट की राजनीति ऑन हो जाती है। मृदुल कहते हैं सोने की बात है तो मैं अपना नाम लेता हूं। जिसके बाद वो बाहर सोते नज़र आए।
इस दौरान जब मृदुल बाहर सोने की तैयारी कर रहे होते हैं तो नगमा मिराजकर उनसे पूछती हैं कि यहां सोने की अरेंजमेट कर दी ये अच्छी बात है। हालांकि इस दौरान मृदुल बिना मेकअप के नगमा मिराजकर को नहीं पहचान पाते और कहते हैं आप वहीं हैं ना ब्लू ड्रेस वाली, इस पर नगमा थोड़ा नर्वस हो जाती हैं और कहती हैं हां… जो दर्शकों के लिए फनी मोमेंट बन जाता है।
इस बार बिग-बॉस-19 की थीम ‘घरवालों की सरकार’ है।
अब देखना ये है कि शो में और क्या क्या ट्वीस्ट लेकर आते हैं मेकर्स जिससे कंटेस्टेंट घर में खींचतान करते दिखाई देते हैं।
Keywords:- Bigg-boss-19 Reality Show, Bigg Boss -19 Promo Out, Bigg Boss-19 Promo Kunika Sadanad And Mridul Tiwari Fight