- Advertisement -

Bigg Boss 19: वीकेंड के वार के बाद घर में मचा घमासान, बसीर और फरहाना में हुई हाथापाई?

बिग बॉस 19 के वीकेंड के वार के बाद घर का माहौल गरमा गया। बसीर और फरहाना की हाथापाई ने शो में हाई-वोल्टेज ड्रामा ला दिया है।

3 Min Read

बिग बॉस 19 का वीकेंड का वार दर्शकों के लिए काफी एंटरटेनिंग साबित हुआ। सलमान खान ने हमेशा की तरह घरवालों संग मज़ाक-मस्ती की और कुछ टास्क भी करवाए। इस बार राहत की बात रही कि घर से कोई भी कंटेस्टेंट बाहर नहीं हुआ। लेकिन जैसे ही सलमान शो से विदा हुए, बिग बॉस के घर का माहौल अचानक गर्मा गया और नए झगड़े ने तूल पकड़ लिया।

- Advertisement -
Ad image

बसीर-फरहाना के बीच झगड़ा

दरअसल, घर के अंदर बसीर और फरहाना के बीच जोरदार झगड़ा हुआ। दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ी कि नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। बताया जा रहा है कि गुस्से में फरहाना ने बसीर का सामान फेंकना शुरू कर दिया। इसके बाद बसीर भी अपना आपा खो बैठे और उन्होंने फरहाना का बेडशीट और मैट्रेस उठाकर सीधा स्विमिंग पूल में फेंक दिया।

यहीं से विवाद और बढ़ गया। फरहाना इस हरकत पर आग-बबूला हो गईं और गुस्से में बसीर को तकिए से मारने लगीं। इस झगड़े को देख बाकी घरवाले भी हैरान रह गए और माहौल पूरी तरह से बिगड़ गया।

- Advertisement -
Ad image

बिग बॉस में शुरु हुआ असली ड्रामा

कुल मिलाकर बिग बॉस के घर में अब असली ड्रामा शुरू हो चुका है। पहले वीकेंड पर जहां सलमान ने हल्के-फुल्के अंदाज़ में घर का माहौल खुशनुमा बनाया, वहीं उनके जाते ही घरवालों के बीच की दरार और गहरी हो गई। वीकेंड के वार के दौरान सलमान के सामने हुए एक टास्क में कुनिका ने तान्या को लीडर का टैग दिया।

इस फैसले से बसीर खुश नहीं दिखे। उन्होंने कुनिका से सवाल किया कि उन्होंने तान्या को उनसे बेहतर लीडर क्यों माना। बात-बात में यह बहस इतनी बढ़ गई कि कुनिका ने गुस्से में आकर कैप्टन के पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद बसीर और फरहाना का झगड़ा हो गया। अब देखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस इस झगड़े पर क्या सख्त कदम उठाते हैं।

Keywords:Bigg Boss 19, Bigg Boss 19 Captaincy, Bigg Boss 19 Latest Episode, Bigg Boss 19 Drama, Bigg Boss 19 News, Salman Khan Show, Bashir and Farhana fight,Bigg Boss 19 house fight

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू