बिग बॉस 19 के घर में एक छोटी-सी बात ने बड़ा झगड़ा खड़ा कर दिया। मामला तब शुरू हुआ जब अभिषेक बजाज ने गीली टी-शर्ट घर के डस्टबिन में डाल दी। इस पर अमाल मलिक ने नाराज़गी जताई और कहा कि इससे कचरे की थैली फट सकती है और बदबू फैल सकती है, जो पूरे घर के माहौल को बिगाड़ेगा।
दोनों के बीच गर्मागर्म बहस शुरू हो गई और गुस्से में अमाल मलिक ने अभिषेक बजाज को “बैल बुद्धि” तक कह डाला। इस झगड़े में कुनिका सदानंद और अन्य घरवाले भी कूद पड़े और अभिषेक बजाज के रवैये को गलत ठहराया।
ये कोई पहली बार नहीं है जब अमाल मलिक और अभिषेक बजाज आमने-सामने आए हों। इससे पहले भी दोनों की भिड़ंत खाने, कैप्टेंसी टास्क और किचन ड्यूटी जैसे मुद्दों पर हो चुकी है। अमाल मलिक के विवादित बयान और अभिषेक बजाज की तीखी प्रतिक्रियाएँ बार-बार घर का माहौल गरमाती रही हैं।
इस बार गीली टी-शर्ट का विवाद एक और सबूत है कि अमाल मलिक और अभिषेक बजाज की दुश्मनी अभी और ड्रामा पैदा करेगी।
Keywords:- Bigg Boss 19, Kunicckaa Sadanand, Bigg Boss fight, Bigg Boss controversy, Bigg Boss house clash