बिग बॉस 19 के ताज़ा एपिसोड में ड्रामा और एंटरटेनमेंट का तड़का तब देखने को मिला जब घर के नए कप्तान अमाल मलिक और शहबाज़ बदेशा ने मिलकर बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ बड़ी शरारत कर दी। दोनों ने चोरी-छिपे घर का ज़रूरी राशन—दूध, स्नैक्स और कुछ निजी सामान तक—गायब कर दिया।
राशन चोरी से बढ़ी टेंशन
जब घरवालों को दूध और स्नैक्स जैसी ज़रूरी चीज़ें गायब मिलीं तो किचन में अफरा-तफरी मच गई। हर कोई समझ नहीं पा रहा था कि अचानक सामान कहां ग़ायब हो गया। कुछ ही देर में यह शरारत गुस्से में बदल गई और माहौल गरमा गया।
अभिषेक और शहबाज़ आमने-सामने
राशन चोरी की असलियत सामने आते ही अभिषेक बजाज और बसीर अली भड़क उठे। अभिषेक ने शहबाज़ को सीधा घेर लिया और दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि नौबत हाथापाई तक पहुँचने वाली थी।
कप्तान पर उठे सवाल
इस शरारत में घर के कप्तान अमाल मलिक भी बराबर के हिस्सेदार थे। उनकी भागीदारी ने बाकी घरवालों का गुस्सा और भड़का दिया। पहले ही किचन ड्यूटी को लेकर कुनिका सदानंद से झगड़े में घिरे अमाल मलिक की मुश्किलें और बढ़ गईं।
सज़ा की मांग
जैसे ही ये शरारत सबके सामने आई, घरवालों ने बिग बॉस से मांग की कि इस हरकत पर सख़्त कार्रवाई हो। उनका कहना था कि कप्तान होकर अमाल मलिक का ऐसे विवादों में शामिल होना बिल्कुल गलत है।
Keywords:- Bigg Boss 19, Kunicckaa Sadanand, Bigg Boss fight, Bigg Boss controversy, Bigg Boss house clash, Bigg Boss 19 drama