Star Plus TV Serial अनुपमा – Anupama Written Update Today (11th August 2025): टीवी सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि जब सारा सच सबके सामने आ जाता है, तो अनुपमा, पाखी और राही को सरिता ताई के पैरों में गिरकर माफ़ी माँगने पर मजबूर करती है। ऐसे में पाखी तो माफ़ी माँग लेती है, लेकिन राही माफ़ी माँगने से साफ़ इनकार कर देती है। अब यह देखना काफ़ी दिलचस्प होगा कि इसे लेकर अनुपमा और राही के बीच किस तरह का टकराव होता है।
- Advertisement -
Anupama Update: अनुपमा ने कहा राही को सरिता ताई से मांगे माफ़ी माँगने, इंकार करने पर अनुपमा दिखाएगी औकात ?
टीवी सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि जब सारा सच सबके सामने आ जाता है, तो अनुपमा, पाखी और राही को सरिता ताई के पैरों में गिरकर माफ़ी माँगने पर मजबूर करती है।

By
PNTV DESK

कोई टिप्पणी नहीं
कोई टिप्पणी नहीं
रिलेटेड पोस्ट
- Advertisement -