कभी-कभी ज़िंदगी हमें अचानक ऐसे मोड़ पर ले आती है, जब प्यार और रिश्तों की असली कसौटी सामने आ जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन के साथ। हाल ही में विक्की एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए, जब कांच के टुकड़े उनके दाहिने हाथ में धंस गए। इस हादसे में उनके हाथ में करीब 45 टांके आए और उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट
पति की इस तकलीफ़ भरी घड़ी में अंकिता पूरी तरह उनके साथ खड़ी नज़र आईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा, जिसने फैंस के दिल को छू लिया। अंकिता ने लिखा, “मेरे हमसफ़र… हमेशा तुम ही हो, जिसने मेरा हाथ थामकर मुझे सुरक्षित महसूस कराया। चाहे हालात कितने भी कठिन क्यों न हों, तुम मुझे हंसाकर संभाल लेते हो। यही मेरे लिए घर का असली एहसास है।” आगे उन्होंने लिखा ,“जल्दी ठीक हो जाओ मेरे सबसे प्यारे विक्की। हम हर तूफ़ान, हर जंग साथ पार करेंगे, जैसे हमने वादा किया था। तुम मेरी ताक़त हो, मेरा सुकून हो और मेरा हमेशा हो। और मैं भी तुम्हारे लिए वही हूं। आप सभी से दुआओं और प्यार की गुज़ारिश है मेरे सबसे मज़बूत विक्की के लिए। हमेशा हम, हमेशा साथ।”
फैंस और दोस्तों की दुआएं
अंकिता का यह पोस्ट देखते ही सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स दोनों ने ढेर सारी दुआएं भेजीं।
कपल के सफर की बात करें तो अंकिता और विक्की की लव स्टोरी भी उतनी ही चर्चित रही है। दोनों ने 2019 में डेटिंग शुरू की और दिसंबर 2021 में शादी के बंधन में बंध गए। दोनों बिग बॉस 17 में पहली बार एक साथ नज़र आए, जहाँ उनके रिश्ते की खट्टी-मीठी बातें सुर्खियाँ बनीं। हाल ही में यह कपल लाफ्टर शेफ़्स सीज़न 2 में भी साथ दिखा।
Keywords:– Ankita Lokhande emotional note for Vicky Jain, Vicky Jain accident 45 stitches, Ankita Lokhande husband injury, Ankita Lokhande Kokilaben hospital update, Ankita Lokhande Vicky Jain relationship, Ankita Lokhande Instagram post