- Advertisement -

Bigg Boss 19: अमाल मलिक ने बताई आवेज और नगमा की सच्चाई, कहा- मुझे करेंगे भाई- भाई, नहीं करेंगे कभी सपोर्ट

BIGG BOSS सीजन-19 में अमाल मलिक एक के बाद एक खुलासे कर रहे हैं। अब अपकमिंग एपिसोड में वो 2 कंटेस्टेंट्स आवेज और नगमा की सच्चाई दुनिया के सामने लाने वाले हैं।

3 Min Read

बिग बॉस सीजन 19’ के कंटेस्टेंट्स शो के पहले हफ्ते में ही बेहद शातिराना अंदाजा में गेम खेलते नज़र आ रहे हैं। कोई अपने दिमाग का इस्तेमाल ग्रुप बनाने के लिए कर रहा है, तो कोई बनते हुए ग्रुप को तोड़ने के लिए। एक तरफ जहां तान्या मित्तल, कुनिका सदानंद को भड़काकर गौरव खन्ना की मुश्किलें बढ़ा चुकी हैं, वहीं अब अमाल मलिक भी इस शो के इकलौते कपल आवेज दरबार और नगमा मिराजकर के खिलाफ लोगों के दिमाग में जहर भरते नज़र आने वाले हैं। वो अब शो में लोगों को आवेज और नगमा का सीक्रेट बताने वाले हैं।

- Advertisement -
Ad image

ऐसे खुला नगमा और आवेज का राज

‘बिग बॉस सीजन 19’ में एक तरफ 2 ग्रुप बन चुके हैं। एक टीम में गौरव खन्ना और उनके लोग हैं और दूसरी टीम में जीशान कादरी, बसीर अली और उनके लोग हैं। हालांकि, कुछ लोग बीच में भी झूल रहे हैं। इनमें नगमा और आवेज का नाम भी शामिल हैं। ये कपल दोनों ग्रुप के खास हैं और हर तरफ इनकी दोस्ती है। ऐसे में अब अमाल मलिक जो इन दिनों गौरव खन्ना के खिलाफ दिखाई दे रहे हैं, वो अपनी टीम को नगमा और आवेज की सच्चाई बताते दिखाई देंगे। इस दौरान वो उनकी फितरत पर बात करते हुए बाहर की दुनिया का भी जिक्र करते हैं।

अमाल ने की नगमा-आवेज की बुराई

दरअसल नेहल चुडासमा, बसीर अली, जीशान कादरी और अमाल मलिक साथ में बैठे हुए थे। तभी सिंगर ने नेहल को कहा- ‘वो जो पति-पत्नी हैं ना… नगमा और आवेज, वो दोनों न इधर हैं न उधर हैं। वो हमको भी सपोर्ट नहीं कर रहे, उधर हैं क्योंकि उनको पता है कि वो टीम बड़ी बन रही है। वो बहुत डामाडोल हैं और मैं इन लोगों को बाहर से जानता हूं तो मुझे पता है। ये लोग अमाल भाई-अमाल भाई करते रहेंगे मेरे साथ क्योंकि मैं उन्हें बिजनेस देता हूं।’

- Advertisement -
Ad image

बिजनेस और गेम पर अमाल का कमेंट

अमाल मलिक ने कहा कि नगमा और अवेज का उनके साथ गानों का बिजनेस है। ‘रील प्रमोशन सब धंधा मिलता है उन लोगों को… मेरे लेबल के गाने प्रमोट करने के 20-20 लाख जाते हैं उनकी कंपनी को, तो वो मुझे भाई,भाई करेंगे। लेकिन वो लोग कभी स्टैंड नहीं लेंगे। अगर हमारे साथ कुछ गलत होगा,अगर उधर भी होगा तो वो लोग इधर आ जाएंगे।’ अब अमाल के इस स्टेटमेंट से नगमा और आवेज को लेकर लोगों के मन में गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं। देखना दिलचस्प होगा कि बीबी फैंस अमाल के दिए इस स्टेटमेंट पर किस तरह रिएक्ट करते हैं?

keywords:- Amaal Malik on Aawez and Nagmma, Amaal Malik told the truth about Aawez-Nagmma, Bigg boss Contestant Reveals Aawez-Nagmma, Nagamma Awez Revealed by Amal Malik, bb19 Contestant

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू