सांप पकड़ने या सांपों के साथ ‘मस्ती’ करने के कई मामलों में लोगों की जान तक जा चुकी है। यहां तक की कई पेशेवर लोगों का जीवन भी खतरे में पड़ चुका है। बावजूद इसके इस तरह की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस तरह की लापरवाहियों के कई वीडियों लोगों को हैरत में भी डालते हैं और चौंकाते हैं। ऐसी ही लापरवाही का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटा बच्चा सांप को पकड़ते देखा जा रहा है।
सांप पकड़ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चे को सांप पकड़ते देखा जा सकता है। कैसे ये छोटा सा बच्चा लोहे की रॉड से सांप का मुंह दबा रहा है और फिर उसे हाथ से पकड़ लेता है। आस-पास कई लोग भी दिख रहे हैं। इस घटना के दौरान नाबालिग बच्चे की जान पर जोखिम बना हुआ है लेकिन किसी ने बच्चे को रोकने की जहमत तक नहीं उठाई।
छोटू का यमराज के साथ उठना बैठना लगता है
— Manju (@cop_manjumeena) August 20, 2025
लेकिन यह साहस जानलेवा भी साबित हो सकता हैं😱 pic.twitter.com/nAuVU7DcaQ
मुरलीवाले हौसला को भी कोबरा ने डसा
फेमस यूट्यूबर और सर्पमित्र मुरलीवाले हौसला को भी जून महीने में सांप रेस्क्यू के दौरान एक कोबरा सांप ने डस लिया था। वो खुद भी ये कहते रहे हैं कि सांपों का रेस्क्यू सिर्फ पेशेवर लोगों को ही करना चाहिए और वो भी पूरी सतर्कता के साथ।
25 सालों से सांप पकड़ने वाले को नहीं बख्शा
बिहार के समस्तीपुर में ‘स्नेक मैन’ के नाम से मशहूर जय कुमार सहनी की मौत सांप के काटने से ही हुई थी। जय कुमार पिछले 25 सालों से सांपों के रेस्क्यू का काम कर रहे थे। 2 मई को पास के एक घर में सांप के रेस्क्यू के दौरान सांप ने उनके दाहिने हाथ के अंगूठे पर काट लिया। सांप के काटने के बाद उनकी मौत हो गई थी।
सांप रेस्क्यू करने वाले की मौत
जुलाई में एमपी के गुना में सांप रेस्क्यू करने वाले दीपक महावर ने एक सांप अपने पास रख लिया था। उसने उस सांप को अपने गले में लपेटा और बाइक चलाने लगा। एक वीडियो के लिए वो सांप को किस करने की कोशिश कर रहा था कि तभी कोबरा ने उसे डस लिया और उसकी मौत हो गई।
कोबरा से जीभ पर कटवाया
13 जून को उत्तर प्रदेश के अमरोहा के हैवतपुर गोसाई गांव में, एक टूटी दीवार के नीचे से एक सांप निकल आया. ग्रामीणों ने सांप को वहां से भगा दिया. लेकिन गांव के ही रहने वाले जितेंद्र उर्फ जीतू ने सांप को पकड़कर अपने गले में डाल लिया. वो सांप से खेल रहा था. इस दौरान शख्स ने सांप से खुद की जीभ पर कटवाया. लेकिन ये हरकत उसे भारी पड़ गई. इसके बाद उसकी हालत ऐसी बिगड़ी की अब वो ICU में भर्ती है.
सांप को गले में लटकाकर मस्ती, मौत
मार्च महीने में यूपी के शाहजहांपुर में एक व्यक्ति के घर में सांप निकल आया था। मुकेश सांप को अपने गले में डालकर उसके साथ खेलने लगा। इसी दौरान सांप ने युवक को कब डस लिया उसे पता ही नहीं चला और उसकी मौत हो गई।
Keywords :- Snake Viral Video, Snake Men, Snake Viral Video, Snake Viral News, Snake-Child Viral Video, Child With Snake Goes Viral, Child With Snake