- Advertisement -

गुरु रंधावा के अजुल गाने पर विवाद, आलोचना के बीच सिंगर का क्रिप्टिक पोस्ट से बढ़ा विवाद!

गुरु रंधावा का गाना अजुल टीचर-स्टूडेंट रोमांस दिखाने पर विवादों में आ गया है।‘सिरा’ के बॉलों पर केस दर्ज, दोनों गाने यूट्यूब पर ट्रेंड में हैं। इसके बीच गुरु रंधावा के एक पोस्ट ने बवाल मचाया।

3 Min Read

मशहूर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा का हालिया रिलीज गाना ‘अजुल’ रिलीज़ के तुरंत बाद विवादों में आ गया है। वीडियो में दिखाए गए टीचर और स्टूडेंट रिलेशनशिप को लेकर दर्शक भड़क गए हैं। सोशल मीडिया पर गाने की तीखी आलोचना हो रही है। आरोप है कि इस गाने में नाबालिगों के यौन शोषण का संकेत और अनुचित रोमांटिक एंगल पेश किया गया है।

- Advertisement -
Ad image

गुरु रंधावा का क्रिप्टिक पोस्ट

लगातार बढ़ते विरोध के बीच गुरु रंधावा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसने सबका ध्यान खींचा। उन्होंने अपने गाने ‘अजुल’ के व्यूज़ और यूट्यूब ट्रेंडिंग का स्क्रीनशॉट साझा किया। आंकड़ों के मुताबिक, रिलीज़ के कुछ ही घंटों में गाना एक घंटे में 1,07,200 से ज्यादा बार देखा गया और 27,000 से ज्यादा बार यूट्यूब पर सर्च किया गया।

गुरु ने इस पोस्ट के साथ लिखा ,“Azul is Azuling जब भगवान साथ होते हैं, तो इंसान केवल आगे बढ़ता है ।”उनके इस मैसेज को आलोचकों के लिए एक अप्रत्यक्ष जवाब माना जा रहा है। हालांकि, उन्होंने किसी का नाम लिए बिना ही यह संदेश दिया।

- Advertisement -
Ad image

गाने में क्या दिखाया गया?

‘अजुल’ वीडियो में गुरु रंधावा एक फोटोग्राफी टीचर बने हैं, जो क्लास की ग्रुप फोटो लेने का इंतजार कर रहे होते हैं। इसी बीच एक स्टूडेंट (अभिनेत्री अंशिका पांडे) यूनिफॉर्म में आती हैं और डांस करती हैं। वीडियो में रंधावा का किरदार उनके मूव्स को देखते हुए प्रभावित दिखाई देता है। इसके बाद अंशिका कैज़ुअल कपड़ों में नज़र आती हैं और बोल्ड डांस करती हैं। वीडियो में उन्हें छात्रा के रूप में दिखाए जाने पर दर्शकों ने नाराजगी जताई, क्योंकि यह टीचर-स्टूडेंट रिलेशन को अनुचित तरीके से रोमांटिक बनाने जैसा है।

‘सिरा’ गाने पर भी मामला दर्ज

गुरु रंधावा का एक और गाना ‘सिरा’ भी मुश्किल में फंस गया है। लुधियाना की एक स्थानीय अदालत ने गायक को 2 सितंबर को पेश होने का आदेश दिया है। यह कार्रवाई समराला निवासी राजदीप सिंह मान की शिकायत पर की गई है।शिकायत में कहा गया है कि गाने की पंक्ति –“We are the sons of Jatts. We got opium as our first food when we were born.”जाट समुदाय की छवि को धूमिल करती है और ड्रग कल्चर को बढ़ावा देती है।

बहरहाल विरोध और कानूनी कार्रवाई के बावजूद गुरु रंधावा के गाने दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं। जहां ‘अजुल’ यूट्यूब पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है, वहीं ‘सिरा’ अब तक 60 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ हासिल कर चुका है।

Keywords- Guru Randhawa, Azul song controversy, Guru Randhawa cryptic post, Azul trending, Sirra song case, Guru Randhawa new song, Punjabi singer controversy

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू