Apple का अगला बड़ा लॉन्च इवेंट Awe Dropping 9 सितंबर को होने जा रहा है। इस इवेंट में कंपनी iPhone 17 सीरीज़ समेत कई नए प्रोडक्ट्स पेश कर सकती है। खासतौर पर iPhone 17 Pro को लेकर चर्चा जोरों पर है, क्योंकि इसमें कुछ ऐसे बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं जो इसे अब तक के मॉडलों से बिल्कुल अलग बना देंगे।
Dynamic Island
Apple ने 2022 में iPhone 14 Pro के साथ Dynamic Island फीचर पेश किया था। फिलहाल iPhone 16 Pro में यह कटआउट करीब 2 सेंटीमीटर चौड़ा है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone 17 Pro में इसका आकार 25% तक छोटा होकर लगभग 1.5 सेंटीमीटर रह सकता है। इस बदलाव से यूज़र्स को स्क्रीन पर ज्यादा स्पेस मिलेगा। माना जा रहा है कि कंपनी इसके लिए नया metalens इस्तेमाल करेगी, जिससे कैमरा और Face ID सेंसर छोटे हो सकेंगे। हालांकि कुछ लीक यह भी कहते हैं कि कटआउट का साइज़ वही रहेगा और केवल सॉफ्टवेयर के जरिए विज़ुअल चेंज किया जाएगा।
डिजाइन और परफॉर्मेंस में अपग्रेड
नए iPhone 17 Pro का लुक इस बार और ज्यादा प्रीमियम हो सकता है। लीक्स की मानें तो इसमें डुअल-टोन डिजाइन और बड़ा कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है। फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 48MP का नया टेलीफोटो लेंस शामिल हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी इसमें 24MP का फ्रंट कैमरा दे सकती है। इसके अलावा बैटरी को भी बड़ा किया जाएगा ताकि लंबा बैकअप मिल सके।
नई चिप से मिलेगा पावरफुल एक्सपीरियंस
iPhone 17 Pro को कंपनी अपने लेटेस्ट A19 Pro चिपसेट से लैस कर सकती है। यह प्रोसेसर न सिर्फ परफॉर्मेंस को स्मूद बनाएगा बल्कि बैटरी एफिशिएंसी भी बेहतर करेगा। Dynamic Island लगभग 25% छोटा डुअल-टोन डिजाइन और बड़ा कैमरा मॉड्यूल 48MP टेलीफोटो कैमरा और 24MP सेल्फी कैमरा,नई A19 Pro चिप ज्यादा बैटरी कैपेसिटी अगर ये बदलाव हकीकत में आते हैं, तो iPhone 17 Pro डिजाइन, कैमरा और परफॉर्मेंस तीनों ही मामलों में पुराने मॉडलों से एक कदम आगे साबित हो सकता है।
Keywords:– Iphone 17 Pro Launch , Iphone 17 Pro, Iphone 17 Pro Specifications, Iphone 17 Pro Launch Date, Iphone 17 Pro Camera