- Advertisement -

बजट तोड़ गया आईफोन 17: 2TB वेरिएंट की कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

एप्पल ने आईफोन 17 सीरीज भारत में लॉन्च की है जिसकी प्रो मैक्स 2TB वेरिएंट की कीमत 2.29 लाख रुपये है। पहली बार कोई आईफोन 2 लाख रुपये की सीमा पार कर गया है।

4 Min Read

एप्पल कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी नई आईफोन 17 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में आईफोन 17, आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स शामिल हैं। सबसे खास बात यह है कि आईफोन 17 प्रो मैक्स का 2TB वेरिएंट 2,29,900 रुपये में मिल रहा है। यह पहली बार है जब कोई आईफोन भारत में 2 लाख रुपये की सीमा को पार कर गया है।

- Advertisement -
Ad image

पुराने मॉडल्स से तुलना

जब हम पुराने मॉडल्स की कीमतों को देखते हैं तो फर्क साफ नजर आता है। आईफोन 15 प्रो मैक्स का 256GB वेरिएंट 1,59,900 रुपये में मिला था। इसका 1TB वेरिएंट 1,99,900 रुपये में था जो 2 लाख के बिल्कुल करीब था। पिछले साल के आईफोन 16 प्रो मैक्स 1TB की कीमत 1,84,900 रुपये थी।

आईफोन 17 प्रो सीरीज की कीमतें

आईफोन 17 प्रो की शुरुआती कीमत 1,34,900 रुपये है। यह 256GB, 512GB और 1TB के विकल्पों में उपलब्ध है। आईफोन 17 प्रो मैक्स 1,49,900 रुपये से शुरू होता है। इसमें 256GB, 512GB, 1TB और नया 2TB का विकल्प भी है। दोनों फोन्स तीन नए कलर्स में आ रहे हैं – डीप ब्लू, कॉस्मिक ऑरेंज और सिल्वर।

- Advertisement -
Ad image

प्री-ऑर्डर और उपलब्धता

कंपनी ने बताया है कि प्री-ऑर्डर 12 सितंबर शुक्रवार से शुरू होंगे। फोन्स 19 सितंबर शुक्रवार से बाजार में उपलब्ध होंगे। ग्राहक अपने पसंदीदा वेरिएंट को पहले से बुक करा सकेंगे।

डिस्प्ले और डिजाइन में सुधार

आईफोन 17 प्रो में 6.3 इंच और प्रो मैक्स में 6.9 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है। दोनों में सेरामिक शील्ड 2 प्रोटेक्शन मिलता है जो आगे-पीछे दोनों तरफ लगा है। एप्पल का दावा है कि यह तीन गुना बेहतर स्क्रैच रेसिस्टेंस और चार गुना बेहतर क्रैक रेसिस्टेंस देता है। डिस्प्ले में प्रोमोशन 120Hz तक और 3,000 निट्स की चमक मिलती है।

A19 प्रो चिप की शक्ति

नई आईफोन 17 प्रो सीरीज में A19 प्रो चिप लगी है। एप्पल का कहना है कि यह परफॉर्मेंस और पावर एफिशिएंसी में बड़ा सुधार लाती है। फोन्स का डिजाइन भी नया है जिसमें ब्रश्ड एल्युमिनियम यूनिबॉडी और वेपर चैंबर लगा है। इससे थर्मल परफॉर्मेंस बेहतर होती है।

बेहतर बैटरी लाइफ

नए डिजाइन से बड़ी बैटरी लगाने में मदद मिली है। A19 प्रो चिप की एफिशिएंसी के साथ मिलकर यह आईफोन की अब तक की सबसे अच्छी बैटरी लाइफ देती है। दोनों मॉडल्स में फास्ट चार्जिंग है जो 40W पावर एडाप्टर के साथ 20 मिनट में 50% चार्ज कर देती है।

कैमरा सिस्टम में अपग्रेड

आईफोन 17 प्रो सीरीज में तीन 48MP फ्यूजन कैमरे हैं – मेन, अल्ट्रा वाइड और टेलीफोटो। टेलीफोटो कैमरे में टेट्राप्रिज्म डिजाइन है जिसका सेंसर 56% बड़ा है। इससे 8x ऑप्टिकल क्वालिटी जूम मिलता है जो किसी आईफोन में सबसे ज्यादा है। सामने का सेंटर स्टेज कैमरा 18MP का है जिसमें वाइडर फील्ड ऑफ व्यू और हाई रेजोल्यूशन मिलता है। इसमें एक साथ आगे-पीछे दोनों कैमरे से रिकॉर्डिंग की सुविधा भी है।

Keywords:– iPhone 17 series India, iPhone price 2 lakh, Apple iPhone 17 Pro Max, smartphone launch India, iPhone 17 features

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू