- Advertisement -

गोल्ड-डिगर कहे जाने पर फूटा धनश्री वर्मा का गुस्सा, बोलीं “महिला को हमेशा लेबल नहीं किया जा सकता”

कभी क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर-डांसर धनश्री वर्मा की जोड़ी फैंस की फेवरेट मानी जाती थी। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें और डांस वीडियो खूब वायरल होते थे।

2 Min Read

तलाक के बाद से ही धनश्री को सोशल मीडिया पर “गोल्ड-डिगर” और “चहल की एक्स” जैसे टैग दिए जाने लगे। लंबे समय तक चुप रहने के बाद आखिरकार धनश्री ने उन लोगों को करारा जवाब दिया है जो बिना सच्चाई जाने सिर्फ महिला पर उंगली उठाते हैं।हाल ही में धनश्री ने सोशल मीडिया पर मिलने वाले‘गोल्ड-डिगर’ जैसे तानों और ट्रोलिंग पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

- Advertisement -
Ad image

ट्रोल्स को धनश्री का जवाब

धनश्री ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि लोग बिना सच्चाई जाने महिला को ही गलत ठहराने लगते हैं। उन्होंने कहा “लोगों को समझना चाहिए कि महिला को हमेशा लेबल नहीं किया जा सकता। सोशल मीडिया पर मिलने वाले कमेंट्स मुझे कभी-कभी तकलीफ देते हैं, लेकिन लंबी दौड़ में इनकी कोई अहमियत नहीं रह जाती।”

तलाक के दिन चहल का टी-शर्ट विवाद

धनश्री ने आगे बताया कि तलाक वाले दिन कोर्ट में उनका धैर्य टूट गया था और वह सबके सामने रो पड़ीं। उन्होंने कहा कि भले ही वह मानसिक रूप से तैयार थीं, लेकिन जब फैसला सुनाया जा रहा था तब वह खुद को संभाल नहीं पाईं। इसके अलावा उन्होंने चहल के उस टी-शर्ट पर भी प्रतिक्रिया दी जिस पर लिखा था Find your own Sugar Daddy।

- Advertisement -
Ad image

इस बारे में धनश्री ने कहा, “अगर उन्हें कोई मैसेज देना ही था तो वह व्हाट्सएप पर कर सकते थे, इसके लिए टी-शर्ट पहनने की जरूरत नहीं थी। उस वक्त यह टी-शर्ट काफी चर्चा में रही और धनश्री को लेकर भी नकारात्मक बातें फैलने लगीं।

अब दोनों अपनी-अपनी जिंदगी और काम पर फोकस कर रहे हैं। जहां चहल का नाम आरजे महावश के साथ जोड़ा गया, वहीं दोनों ने साफ किया कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।

Keywords Celebrity Divorce, Bollywood News, Dhanashree Verma divorce, Yuzvendra Chahal and Dhanashree, ‘Be Your Own Sugar Daddy

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू