भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की AGM यानी वार्षिक आम बैठक मुंबई में होगी। ये बैठक 28 सितंबर को होगी। BCCI 28 सितंबर को अपनी एनुअल जनरल मीटिंग में इलेक्शन करने वाला है। बोर्ड की 94वीं मीटिंग सुबह 11.30 बजे BCCI के हेडक्वार्टर में शुरू होगी। मीटिंग में IPL और WPL के गवर्निंग काउंसिल का चुनाव भी होगा। 28 को ही दुबई में एशिया कप का फाइनल भी होना है। इस महीने की शुरुआत में पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोजर बिन्नी के इस्तीफे के बाद से बीसीसीआई अध्यक्ष का पद खाली है, जबकि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अध्यक्ष अरुण धूमल के 6 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद अनिवार्य कूलिंग पीरियड में जाने की संभावना है।
बोर्ड के नए कार्यकाल के लिए हो रहा चुनाव
BCCI सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने सभी स्टेट एसोसिएशन को मीटिंग के बारे में जानकारी भेज दी है। जिसमें बताया गया कि बोर्ड के प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी, जॉइंट सेक्रेटरी और ट्रेजरर पोस्ट के लिए इलेक्शन होने वाला है।
3 साल के लिए रहेगा BCCI का नया कार्यकाल
BCCI इलेक्शन में चुने गए उम्मीदवार अगले 3 साल के लिए कार्यकाल में बने रहेंगे। हालांकि, फिलहाल यह तय नहीं नेशनल स्पोर्ट्स बिल के लागू होने के बाद भी कार्यकाल बना रहेगा या नहीं। बिल करीब 6 महीने बाद लागू होगा, तब तक BCCI सुप्रीम कोर्ट में लोढा कमेटी द्वारा बताए गए संविधान को ही फॉलो करेगा।
राजीव शुक्ला प्रेसिडेंट नहीं बन सकते
पिछले दिनों रोजर बिन्नी के BCCI प्रेसिडेंट का पद छोड़ने के बाद 70 साल के राजीव शुक्ला को एक्टिंग प्रेसिडेंट बनाया गया। हालांकि, लोढा कमेटी के अनुसार 70 साल के बाद कोई उम्मीदवार BCCI में प्रेसिडेंट का पद नहीं संभाल सकता है। इसलिए शुक्ला की जगह नए प्रेसिडेंट का चुनाव होगा।
राजीव शुक्ला को अब IPL चेयरमैन का पद मिल सकता है। हालांकि, इसके लिए देखना होगा कि मौजूदा चेयरमैन अरुण धूमल का कार्यकाल किस तरह से मैनेज होगा। धूमल 2019 से 2022 तक 3 साल के लिए BCCI में ट्रेजरर के पद पर थे। इसके बाद उन्हें IPL कमेटी का हिस्सा बना दिया गया। हालांकि, BCCI और IPL में लगातार 6 साल तक काम करने के बाद अब उन्हें 3 साल के कूलिंग ऑफ पीरियड पर जाना होगा।
सैकिया का सेक्रेटरी बने रहना तय
BCCI सेक्रेटरी देवजीत सैकिया अपनी पोजिशन कायम रखेंगे, क्योंकि वे 3 साल ऑफिस में काम करने के बाद इसी साल सेक्रेटरी बने थे। दरअसल, जय शाह के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष बनने के बाद इस साल जनवरी में सैकिया को सर्वसम्मति से सचिव चुना गया था। सेक्रेटरी इलेक्शन के दौरान ट्रेजरर प्रभतेज भाटिया (छत्तीसगढ़) और जॉइंट सेक्रेटरी रोहन गौंस देसाई (गोवा) भी चुने गए थे। इस कारण वे भी अपना पद बरकरार रखेंगे। तीनों 3 साल के लिए इस पद पर चुने गए हैं।
2022 में अध्यक्ष बने थे बिन्नी
बिन्नी को अक्टूबर 2022 में BCCI का अध्यक्ष बनाया गया था। उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की जगह ली थी। गांगुली ने अपना 3 साल का कार्यकाल पूरा किया था। तब बिन्नी शीर्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले एकमात्र उम्मीदवार थे। बिन्नी के BCCI अध्यक्ष बनने के बाद भारत ने 2 सीमित ओवर प्रारूप के ICC टूर्नामेंट जीते। भारत ने ICC टी20 विश्व कप 2024 और ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम किया था। बिन्नी के अध्यक्ष रहते ऐतिहासिक महिला प्रीमियर लीग (WPL) की भी शुरुआत हुई। उनके अध्यक्ष रहते ही घरेलू क्रिकेट को बेहतर प्रोत्साहन मिला। खिलाड़ियों के वेतन में वृद्धि हुई और टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को घरेलू टूर्नामेंटों में खिलवाने के लिए उचित और सख्त कदम उठाए गए।
बता दें कि इस मीटिंग में BCCI एपेक्स काउंसिल के 3 नए मेंबर्स और IPL-WPL के गवर्निंग काउंसिल का चुनाव भी होगा। एपेक्स काउंसिल में एक सदस्य बोर्ड की जनरल बॉडी का प्रतिनिधि होगा, वहीं 2 प्रतिनिधि इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन से चुने जाएंगे।
Keywords:- Bcci Elections 2025, Bcci President Election, Bcci Headquarter Mumbai, Bcci News In Hindi, Bcci Latest Update , Record Breaking Top Indian Cricketer, Next Bcci President