अगस्त–सितंबर 2025 में पंजाब में भारी मानसूनीय बारिश और पहाड़ी इलाकों से पानी की बाढ़ ने स्थिति को भयावह बना दिया। यह अब तक की सबसे भयानक बाढ़ रही हैं जिसमे अब तक करीबन 2,000 से अधिक गाँव (पंजाब) बाढ़ की चपेट में आई गयी हैं, जिनसे लगभग 1.5 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। इनमे किसानों की फसलें और पशुपालन भारी पैमाने पर प्रभावित हुआ, जिससे आर्थिक और सामाजिक दोनों ही स्तरों पर भारी नुकसान हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार अब तक 30 लोगो की जान जा चुकी हैं।
राहत-बचाव कार्य और प्रशासनिक प्रतिक्रिया
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसियाँ (NDMA) जैसे NDRF, सेना, BSF समेत अनेक संस्थाओं ने मिलकर राहत अभियान तेज़ी से चलाया। हजारों लोग नाव, एर्ट्रैक्टर और ड्रोन की मदद से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए जा रहे है, साथ ही जगह-जगह राहत शिविर, मेडिकल कैंप, पशु चिकित्सा शिविरों की व्यवस्था की गई । इस बीच, स्कूल बंद करने, क्षेत्रीय यात्रा रोकने और आपात हेल्पलाइन चालू करने जैसे कदम उठाए गए हैं।
राजनीतिक और आर्थिक पहल दिशाएँ
राज्य प्रशासन ने आपदा प्रभावित इलाकों को “आपदा-ग्रस्त” घोषित कर, केंद्र से अतिरिक्त संसाधन और वित्तीय पैकेज हेतु आवेदन किया है। जिसपे विपक्षी पार्टियों ने केंद्र पर बेरुखी का आरोप लगाया और किसानों के लिए बेहतर बीमा, मुआवजा, और स्थायी बाढ़ नियंत्रण करने की मांग उठाई है। कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने अपने ‘X’ ( पूर्व में ट्वीटर) पर एक वीडियो सांझा कर, प्रधानमंत्री मोदी से अनुरोध किया की वो इस बाढ़ से पीड़ित लोगो के लिए ‘विशेष राहत पैकेज’ की तत्काल घोषणा करे। उन्होंने लिखा,”मोदी जी, पंजाब में बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भी स्थिति बेहद चिंताजनक है। ऐसे मुश्किल समय में आपका ध्यान और केंद्र सरकार की सक्रिय मदद अत्यंत आवश्यक है। हज़ारों परिवार अपने घर, जीवन और अपनों को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। मैं आग्रह करता हूं कि इन राज्यों के लिए, खासतौर पर किसानों के लिए विशेष राहत पैकेज (Special Relief Package) की तत्काल घोषणा की जाए – और राहत एवं बचाव कार्यों को तेज़ किया जाए।”
मोदी जी, पंजाब में बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भी स्थिति बेहद चिंताजनक है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 3, 2025
ऐसे मुश्किल समय में आपका ध्यान और केंद्र सरकार की सक्रिय मदद अत्यंत आवश्यक है। हज़ारों परिवार अपने घर, जीवन और अपनों को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
मैं आग्रह… pic.twitter.com/P0o2TM8OOl
मौसम विभाग की चेतावनी
बाढ़ अब भी समाप्त नहीं हुई है; आपको बता दें कि मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई है, जिससे हालात गंभीर बने रह सकते हैं। वहीं, कई गाँव अब भी कट-ऑफ हैं, लोगों को नाव या ट्रैक्टर से ही राहत पहुंचाई जा रही है । दीर्घकालीन समाधान के लिए नदी तटों की मरम्मत, जल नियमन और सार्वजनिक चेतावनी प्रणाली (PWS) को मजबूत करना जरूरी है।
Keywords – Punjab Flood News, Heavy Rains In Punjab, Punjab Flood Deaths, NDRF Rescue Punjab, Punjab Flood Latest Update, Punjab Floods 2025