- Advertisement -

थैंक यू फॉर लव, सपोर्ट, हेट एंड ट्रॉल्स – जैस्मिन भसीन ने ‘द ट्रेटर्स’ की हार के बाद ‘सबसे बेवकूफ कंटेस्टेंट’ कहे जाने पर तोड़ी चुप्पी

टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन का ‘द ट्रेटर्स’ का सफर फिनाले एपिसोड में आकर खत्म हो गया। शो से बाहर होने के बाद जैस्मिन ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट लिखा

3 Min Read

टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन का ‘द ट्रेटर्स’ का सफर फिनाले एपिसोड में आकर खत्म हो गया। शो से बाहर होने के बाद जैस्मिन ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट लिखा, जिसमें उन्होंने अपने सफर को याद किया और ट्रोलिंग पर करारा जवाब दिया।

- Advertisement -
Ad image

शो में अपनी हार के बाद जैस्मिन को सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। कई यूज़र्स ने उन्हें ‘ब्रेनलेस’, ‘बेवकूफ’, और अब तक की सबसे बेवकूफ खिलाड़ी’ तक कह डाला। दरअसल, फिनाले से ठीक पहले जैस्मिन को यह भनक लग गई थी कि हर्ष गुजराल एक ट्रेटर हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने ‘सर्कल ऑफ शक’ में हर्ष के बजाय अपूर्वा मुखीजा को वोट कर दिया , और यही उनके लिए भारी पड़ गया।

jasmine bhasin instagram story

इस फैसले के बाद ट्रेटर्स हर्ष और पूरव झा ने जैस्मिन को ‘मर्डर ’ कर दिया क्योंकि उन्हें लग गया था कि जैस्मिन को सच्चाई पता चल चुकी है। जैस्मिन का ये कदम उनके फैंस को भी हैरान कर गया।

- Advertisement -
Ad image

4 जुलाई को, शो के ग्रैंड फिनाले के बाद जैस्मिन ने इंस्टाग्राम पर लिखा “आज ‘द ट्रेटर्स’ में मेरा सफर खत्म हुआ। यह एक अविश्वसनीय अनुभव था! मैंने बहुत कुछ सीखा, नई चुनौतियों का सामना किया, और खुद में वह ग्रोथ देखी जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी।”

ट्रोलिंग पर जवाब देते हुए उन्होंने आगे लिखा, “प्यार, सपोर्ट, नफरत और ट्रोल्स जो भी मिला, उसने मेरे इस सफर को खास बना दिया। सबको प्यार और पॉजिटिव वाइब्स भेज रही हूं।”
आखिरी में लिखा “अब चाहे कुछ भी कहा जाए या किया जाए, वो सब बीते वक्त की बात है। It’s finished and dusted.”

आपको बता दें उनकी इस पोस्ट के बावजूद ट्रोल्स थमे नहीं। एक यूज़र ने लिखा “जन्नत ने हर्ष को ट्रेटर बताया, फिर भी जैस्मिन ने अपूर्वा को वोट कर दिया। खुद को मारी गई समझकर उर्फी पर रोती रही। इससे घटिया प्लेयर देखा है किसी ने?”

दूसरे यूज़र ने तंज कसते हुए कहा “जैस्मिन के फैंस भी उतने ही बेवकूफ हैं जितनी वो खुद। अब भी #TheTraitors में ट्वीट कर रहे हैं कि उसने दिल जीत लिया। भाई किस बात के लिए? ब्रेनलेस होने के लिए?”

करण जौहर द्वारा होस्ट किया गया यह शो भरोसा, धोखा और मनोवैज्ञानिक खेल का अनोखा मिश्रण था। शूटिंग राजस्थान के जैसलमेर के सुरयगढ़ पैलेस में हुई। शो में कुछ कंटेस्टेंट्स को गुप्त ट्रेटर बनाया गया जो हर रात मासूम प्रतिभागियों को खत्म करते थे। मासूमों को उन्हें पकड़ना होता था। अगर सभी ट्रेटर्स बाहर हो जाते तो मासूम जीतते, लेकिन अगर एक भी ट्रेटर बचा रहता तो जीत ट्रेटर की।

इस सीज़न के विनर्स बने उर्फी जावेद और निकिता लूथर, जिन्होंने हर्ष गुजराल, पूरव झा और सुधांशु पांडे को मात दी।

TAGGED:
Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू