भवनगर में आयोजित ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समुद्री क्षेत्र से जुड़े कई महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ किया। इनमें मुंबई इंटरनेशनल क्रूज़ टर्मिनल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट, कोलकाता में नया कंटेनर टर्मिनल और पराडिप पोर्ट में नया कंटेनर बर्थ शामिल हैं। इसके अलावा, केमाराजार पोर्ट, एन्नोर में फायर फाइटिंग सुविधाएं और आधुनिक सड़क कनेक्टिविटी, चेन्नई पोर्ट और कार निकोबार द्वीप में तट संरक्षण कार्य, कंधला में ग्रीन बायो-मिथेनॉल प्लांट और पटना व वाराणसी में शिप रिपेयर सुविधाओं का भी उद्घाटन किया गया। इन परियोजनाओं की कुल लागत 7,870 करोड़ रुपए से अधिक है।
ऊर्जा और हरित परियोजनाओं में बढ़ावा
प्रधानमंत्री ने राज्य में ऊर्जा क्षेत्र और हरित परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए कई पहल की आधारशिला रखी और उद्घाटन किया। इसमें एचपीएलएनजी रीगैसिफिकेशन टर्मिनल, गुजरात आईओसीएल रिफाइनरी में ऐक्रिलिक्स और ऑक्सो अल्कोहल प्रोजेक्ट, 600 मेगावाट ग्रीन शू इनिशिएटिव, पीएम-कुसुम 475 मेगावाट सोलर फीडर, 45 मेगावाट बदेली सोलर पीवी प्रोजेक्ट और धोरड़ो गांव का पूर्ण सौर ऊर्जा समावेशन शामिल है। ये परियोजनाएं न केवल स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में कदम हैं, बल्कि किसानों और ग्रामीण समुदायों के जीवन स्तर में सुधार लाने में भी मदद करेंगी।
India's ports are the backbone of our nation's rise as a global maritime powerhouse. Addressing the 'Samudra Se Samriddhi' programme in Bhavnagar. https://t.co/T7k56n99Gd
— Narendra Modi (@narendramodi) September 20, 2025
बुनियादी ढांचा और स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार
प्रधानमंत्री ने गुजरात में बुनियादी ढांचा और स्वास्थ्य क्षेत्र की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इसमें नई एलएनजी इंफ्रास्ट्रक्चर, अतिरिक्त नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं, तटीय सुरक्षा कार्य, हाईवे चौड़ीकरण और स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार शामिल हैं। भवनगर के सर टी. जनरल अस्पताल और जामनगर के गुरु गोविंद सिंह सरकारी अस्पताल में सुधार कार्यों का शुभारंभ किया गया। इसके अलावा, राज्य के 70 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग को चौड़ीकरण का भी काम शुरू किया गया, जो क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और आवागमन को सुगम बनाएगा।
कार्यक्रम की भव्यता और प्रधानमंत्री की सहभागिता
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रधानमंत्री का स्वागत और सम्मान किया। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान आयोजित प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और भवनगर में रोड शो भी किया। ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम का उद्देश्य समुद्री विकास, हरित ऊर्जा और बुनियादी ढांचे के माध्यम से गुजरात को समृद्ध बनाना है। इस अवसर ने राज्य में विकास की गति और केंद्र-राज्य सहयोग की दिशा को स्पष्ट रूप से दिखाया।
Keywords – Bhavnagar Development Projects, Samudra Se Samriddhi, Pm Modi Inauguration, Maritime Infrastructure India, Renewable Energy Projects Gujarat, Coastal Protection Works, Healthcare And Highway Development