- Advertisement -

भरभराकर गिरी बिल्डिंग,मुंबई के विरार में हुए हादसे में अब तक 15 मौतें, बर्थडे केक काटने के तुरंत बाद हुआ हादसा

विरार में एक अपार्टमेंट के ढहने से हुए भीषण हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत

4 Min Read

5 मिनट पहले जिस घर में जश्न मन रहा था वहां देखते ही देखते चीख पुकार मच गई। 15 लोगों की मौत हो गई। यह घटना मुंबई के विरार की है। दरअसल विरार में एक अपार्टमेंट में एक परिवार द्वारा बेटी के जन्मदिन पर पार्टी आयोजित की गई थी। लेकिन केक काटने के तुरंत बाद अपार्टमेंट गिर गया और भीषण हादसा हो गया।

- Advertisement -
Ad image

विरार में एक अपार्टमेंट के ढहने से हुए भीषण हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। 30 घंटे से भी ज्यादा वक्त से बचाव अभियान जारी है। इस हादसे ने एक परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया।इस हादसे ने पूरे इलाके में अवैध निर्माणों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

विरार में अपार्टमेंट ढहने से हुआ भीषण हादसा अब तक 15 लोगों की जान ले चुका है। इस दर्दनाक हादसे को 30 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन अभी-भी जारी है। NDRF की 5वीं बटालियन की दो टीमें, वसई-विरार महानगरपालिका की टीम और स्थानीय पुलिस दिन-रात राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

- Advertisement -
Ad image

दरअसल, यह हादसा उस वक्त हुआ जब विरार (पूर्व) के विजय नगर में जॉयल परिवार अपनी मासूम बेटी उत्कर्षा का पहला बर्थडे मना रहा था। परिवार ने घर को सजाया, केक काटा और खुशी के पल तस्वीरों में कैद किए और तस्वीरों को अपने रिश्तेदारों को भी भेजा। लेकिन केक काटने के महज पांच मिनट बाद ही रामाबाई अपार्टमेंट का पिछला हिस्सा एक पास की चॉल पर ढह गया, जिससे पूरा माहौल मातम में बदल गया। इस हादसे में मासूम उत्कर्षा और उनकी मां आरोही जॉयल की मौत हो गई, जबकि पिता ओंकार जॉयल का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान आरोही ओंकार जोविल (24), उनकी एक वर्षीय बेटी उत्कर्षा जोविल, लक्ष्मण किस्कू सिंह (26), दिनेश प्रकाश सपकाल (43), सुप्रिया निवालकर (38) और अर्नव निवालकर (11) के रूप में की गई। जिलाधिकारी इंदु रानी जाखड़ ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने मलबे में अब भी कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका जताई। पालघर के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विवेकानंद कदम ने बताया कि जिस चॉल या मकान पर इमारत गिरी, वह खाली था। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर इमारत के आसपास की सभी चॉल को खाली करा दिया गया है और उनमें रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है।

कदम ने बताया कि 2012 में निर्मित रमाबाई अपार्टमेंट में 50 फ्लैट हैं और ढहे हुए हिस्से में 12 अपार्टमेंट थे। घायलों को क्षेत्र के विभिन्न अस्पतालों और मुंबई के बाहरी इलाके नालासोपारा में भर्ती कराया गया है। वीवीएमसी के प्रवक्ता ने इमारत के ‘अवैध’ होने की पुष्टि की। वीवीएमसी के सहायक आयुक्त गिलसन गोंसाल्वेस ने कहा फिलहाल, मलबा हटाने का काम जारी है। इस दुर्घटना के कारण कई परिवार बेघर हो गए हैं। गोंसाल्वेस ने कहा कि सभी प्रभावित परिवारों को चंदनसर समाजमंदिर में अस्थायी रूप से रखा गया है। हम उन्हें भोजन, पानी, चिकित्सा सहायता और अन्य आवश्यक सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

keyword-Virar Building Collapse, Building collapse, Virar, Mumbai Crime News

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू