जहां एक तरफ पूरे महाराष्ट्र में गणपति विसर्जन की धूम मची हुई थी वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में गणपति विसर्जन के दौरान रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जी हां साकीनाका इलाके की खैरानी रोड पर सुबह करीब 10:45 बजे यह घटना घटी, जब रास्ते में लटक रहा बिजली का तार गणपति की प्रतिमा से टकरा गया। इस दौरान मूर्ति के पास खड़े छह श्रद्धालु करंट की चपेट में आ गए।
घायलों को तुरंत पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 22 वर्षीय बिनु सुकुमारन कुमरन को मृत घोषित कर दिया। बाकी 5 घायलों में सुभांशु कामत, तुषार गुप्ता, धर्मराज गुप्ता, करण कनौजिया और अनुष गुप्ता को पैरामाउंट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इसी बीच,राज्य के अन्य हिस्सों से भी हादसों की खबरें सामने आईं। पालघर में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान 3 लोग पानी के तेज बहाव में बह गए, हालांकि समय रहते उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया।
विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रखने के लिए भारतीय तटरक्षक बल का एक हेलीकॉप्टर और मुंबई पुलिस के ड्रोन लगातार हवाई निगरानी कर रहे थे। लालबागचा राजा सहित प्रमुख सार्वजनिक गणेश मंडलों की प्रतिमाओं का विसर्जन शनिवार को चतुर्दशी के अवसर पर शुरू हुआ, जो रातभर चलता रहा। रविवार तड़के ये प्रतिमाएं समुद्र तट पर पहुंचीं, जहां विधिवत विसर्जन प्रक्रिया शुरू की गई। गिरगांव चौपाटी पर लालबागचा राजा सहित कई बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। विशेष रूप से तैयार मंच पर रखी गई लालबागचा राजा की प्रतिमा को गहरे समुद्र में ले जाकर विसर्जित करने की तैयारी की गई थी ।
Keywords:– Mumbai Ganpati Visarjan Accident, Sakinaka Electric Wire Incident, Ganesh Idol Immersion Tragedy, Lalbaugcha Raja Visarjan