- Advertisement -

सलमान खान 15 साल के सिंगर जोनस कोनर के सपोर्ट में क्यों उतरे? जानिए आखिर क्या है इस 15 साल के बच्चे की कहानी!

सलमान खान ने 15 साल के अमेरिकी सिंगर जोनस कोनर की कहानी साझा कर सबका दिल जीत लिया। बचपन के दर्द को गानों में ढालने वाले जोनस को देखकर सलमान ने लोगों से ऐसे बच्चों को सपोर्ट करने की अपील की।

3 Min Read

सलमान खान सिर्फ बड़े पर्दे के सुपरस्टार ही नहीं, बल्कि नए टैलेंट को पहचान देने वाले दिलदार इंसान भी हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में कई एक्टर्स और सिंगर्स को लॉन्च कर उनकी जिंदगी बदल दी है। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ऐसे बच्चे की कहानी साझा की, जिसने लाखों लोगों का दिल छू लिया। इस बच्चे का नाम है जोनस कोनर, जो मात्र 15 साल का है लेकिन अपने दर्द को गानों में ढालकर दुनिया को रुला देता है।

- Advertisement -
Ad image

कौन है जोनस कोनर?

जोनस कोनर अमेरिका के एक यंग सिंगर और सॉन्गराइटर हैं। महज 15 साल की उम्र में उन्होंने अपने जीवन की कठिनाइयों और संघर्षों को गानों में उतारा है। उनका बचपन बेहद मुश्किल हालातों में गुज़रा। पिता के बिना बड़े होना, नशे जैसी समस्याओं का सामना करना और परिवार की कमी इन सबने उनकी ज़िंदगी को गहरा असर दिया। यही दर्द उन्होंने अपने गानों में पिरोया है। उनके ट्रैक्स “Father in a Bible” और “Peace with Pain” सुनकर किसी की भी आंखें नम हो जाएं।

सलमान खान क्यों हुए प्रभावित?

सलमान खान ने हाल ही में X पर जोनस की तस्वीर और गानों को साझा करते हुए लिखा, “मैंने कभी भी किसी 15 साल के बच्चे को इतना दर्द इतनी खूबसूरती से गानों में ढालते नहीं देखा। ऐसे बच्चों को सपोर्ट कीजिए।” उन्होंने आगे यह भी कहा कि ऐसे टैलेंटेड लेकिन संघर्षों से जूझ रहे बच्चे भारत में भी बहुत हैं, और समाज को चाहिए कि उनका शोषण न करके उन्हें आगे बढ़ने का मौका दे।

- Advertisement -
Ad image

सलमान की इस पोस्ट पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया। कई लोगों ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा कि वह सिर्फ एक सुपरस्टार ही नहीं बल्कि इंसानियत के प्रतीक हैं। लोगों को यह भी अच्छा लगा कि उन्होंने एक विदेशी बच्चे को देखकर अपने देश के बच्चों की मुश्किलों की ओर भी ध्यान दिलाया।

क्यों खास है जोनस की कहानी?

आज के दौर में जहां बच्चे सोशल मीडिया और गेम्स में खोए रहते हैं, वहीं जोनस ने अपने दुखों को कला में बदला है। वह यह साबित करते हैं कि परिस्थितियां चाहे जितनी कठिन क्यों न हों, अगर दिल में जुनून और अभिव्यक्ति की ताकत हो तो इंसान दुनिया को अपनी कहानी सुनाने का तरीका ढूंढ ही लेता है।

Keywords:Salman Khan Jonas Conner, Salman Khan supports child singer, Jonas Conner songs, Father in a Bible Jonas Conner, Peace with Pain Jonas Conner

TAGGED:
Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू