बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता हमेशा अपनी बेबाक राय और विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। एक बार फिर उन्होंने इंडस्ट्री की काली सच्चाई पर बड़ा हमला बोला है। तनुश्री का कहना है कि बॉलीवुड माफिया इस बात को बर्दाश्त ही नहीं कर पाते कि बिना उनके चक्कर काटे कोई एक्ट्रेस सफल कैसे हो गई।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में तनुश्री ने खुलकर कहा, “ये लोग सोचते हैं कि उनके तलवे चाटे बिना, उनके फार्महाउस के चक्कर लगाए बिना, और बिना उनकी सिफारिश के कोई लड़की कैसे स्टार बन गई। यही वजह है कि उनकी आत्मा अंदर से जलती रहती है।”
सुशांत को लेकर खुलासा!
तनुश्री ने आगे कहा कि सिर्फ उनकी ही नहीं, बल्कि सुशांत सिंह राजपूत जैसी टैलेंटेड स्टार्स की कामयाबी भी माफियाओं को बर्दाश्त नहीं थी। “इतनी जलन थी कि ये लोग हमें गिराने की हर कोशिश करते थे। लेकिन अब वक्त आ गया है कि इन्हें अपने कर्मों का हिसाब देना पड़ेगा।”
करियर और विवाद
2005 में इमरान हाशमी के साथ आशिक बनाया आपने से डेब्यू करने वाली तनुश्री ने भागम भाग, ‘36 चाइना टाउन’ और ‘रिस्क’ जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि, वह अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ और विवादों की वजह से चर्चा में रही हैं। 2018 में वह #MeToo मूवमेंट का अहम चेहरा बनीं और नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाकर इंडस्ट्री को हिला दिया था।
Keywords: Tanushree Dutta Shocking Revelation, Bollywood Mafia Controversy, Sushant Singh Rajput Success, Bollywood Dark Side, Tanushree Dutta Interview