बॉलीवुड गलियारों में हमेशा किसी न किसी स्टार की लव लाइफ चर्चा का विषय बनी रहती है। इन दिनों सुर्खियों में हैं ऋतिक रोशन और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद। दोनों पिछले कुछ सालों से रिलेशनशिप में हैं और अक्सर साथ में स्पॉट किए जाते हैं। लेकिन इस बार सबा ने खुद अपने रिश्ते और अचानक मिली पब्लिसिटी पर खुलकर बातचीत की है।
सबा का खुलासा
सबा आज़ाद का कहना है कि ऋतिक रोशन के साथ नाम जुड़ने के बाद उनकी जिंदगी काफी बदल गई। एक्ट्रेस और परफ़ॉर्मर होने के बावजूद उन्होंने इतनी पब्लिक अटेंशन की उम्मीद नहीं की थी। उन्होंने कहा कि अचानक इतनी निगाहों का उन पर होना उनके लिए शॉकिंग था। हालांकि, उनका मानना है कि असली दोस्त वो होते हैं जिन्हें आपकी शोहरत या फेम की परवाह नहीं होती।
आम कपल जैसा है रिश्ता
सबा ने साफ कहा कि उनके और ऋतिक के बीच रिश्ता किसी आम कपल जैसा ही है। उन्होंने बताया, “लोग सोचते हैं कि सेलिब्रिटी होने का मतलब है कि आपकी लाइफ बिल्कुल अलग होती है, लेकिन सच ये है कि हम भी आम लोगों की तरह दिन गुजारते हैं।” उन्होंने यह भी स्वीकारा कि शुरुआत में मीडिया की लाइमलाइट को समझना मुश्किल था, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने इसे मैनेज करना सीख लिया।
सबा के फ्यूचर प्रोजेक्ट्स
वर्कफ्रंट की बात करें तो सबा आज़ाद हाल ही में प्राइम वीडियो की फिल्म सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज़ और हिट वेब सीरीज़ रॉकेट बॉयज़ में नजर आईं। इसके अलावा वह अपने म्यूजिक बैंड के साथ परफॉर्मेंस करती रहती हैं। अब फैन्स उन्हें अनुराग कश्यप की फिल्म बंदर में देखने वाले हैं, जिसकी स्क्रीनिंग हाल ही में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुई।
Keywords: Hrithik Roshan Saba Azad Relationship, Saba Azad Big Revelation, Hrithik Roshan Girlfriend News, Saba Azad Interview 2025, Saba Azad Shocking Statement, Bollywood Celebrity Relationships