बॉलीवुड के जाने-माने प्रोड्यूसर वाशु भगनानी और मशहूर डायरेक्टर अली अब्बास जफर के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। अब ये अनबन कानूनी रूप लेने जा रही है। भगनानी ने जफर पर मनी लॉन्ड्रिंग और घोटाले के गंभीर आरोप लगाए हैं। वाशु भगनानी ने अली अब्बास पर नया आरोप लगाते हुए कहा है कि पैसों की रिकवरी से ज्यादा जरूरी है कि सच्चाई सामने आए जिससे भविष्य में किसी और निर्माता को ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े।
वित्तीय विवाद में अब कानूनी मोड़
‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग से जुड़े इस वित्तीय विवाद ने अब कानूनी मोड़ ले लिया है। वाशु भगनानी ने अब नया आरोप लगाते हुए कहा है कि अली अब्बास जफर ने बेनामी कंपनी के जरिए बड़े पैमाने पर मनी लॉन्ड्रिंग की है।
बेनामी कंपनी का खुलासा
वाशु भगनानी ने दावा किया है कि अली अब्बास जफर की कंपनी ‘एएजेड फिल्म्स’ से सहयोग के दौरान उन्होंने जाना कि अबू धाबी में ‘जॉली जम्पर फिल्म्स एलएलसी’ नाम की एक और कंपनी रजिस्टर्ड है। शुरुआत में उन्हें लगा कि यह उनकी ही किसी ग्रुप कंपनी का हिस्सा होगी, लेकिन हाल ही में उन्हे पता चला कि यह कंपनी वास्तव में जफर के असिस्टेंट के नाम पर रजिस्टर्ड है और गुपचुप तरीके से चलाई जा रही है।
बजट में 80 करोड़ की बढ़ोतरी का आरोप
वाशु भगनानी ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान तय बजट से लगभग 70-80 करोड़ रुपये ज्यादा खर्च दिखाया गया। यहां तक कि कलाकारों की फीस कम करवाने की कोशिश के बावजूद अंतिम खातों का निपटारा नहीं किया गया। वाशु ने कहा कि लगभग 11 महीनों से वे लगातार हिसाब मांग रहे हैं, लेकिन उनकी टीम की ओर से कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है। साथ ही यह प्रचार किया जा रहा है कि वे निर्माता नहीं बल्कि सिर्फ निर्देशक थे।
पुलिस में शिकायत दर्ज
बता दें कि पहले ही बांद्रा पुलिस स्टेशन में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है। अब वाशु ने संकेत दिया है कि वह इस मामले को ED (प्रवर्तन निदेशालय), EOW (आर्थिक अपराध शाखा) ही नहीं, यहां तक कि CBI तक ले जाएंगे। उनका कहना है कि पैसों की रिकवरी से ज्यादा ज़रूरी है कि सच्चाई सामने आए जिससे भविष्य में किसी और निर्माता को ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े।
सच्चाई सामने लाना जरुरी है-भगनानी
भगनानी का साफ-साफ कहना है कि ‘हमने फिल्म बनाने के दौरान जो भी पूंजी लगाई थी, वह हमारी जिम्मेदारी थी। अली और उनकी टीम प्रोडक्शन और डायरेक्शन देख रहे थे। लेकिन बाद में जो वित्तीय गड़बड़ियां सामने आईं, उन्होंने इस इंडस्ट्री की साख पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। मेरा उद्देश्य सिर्फ सच्चाई सामने लाना है।”
अली अब्बास जफर की चुप्पी
फिलहाल इन आरोपों को लेकर अली अब्बास जफर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बता दें कि अली अब्बास जफर बॉलीवुड में ‘सुल्तान’, ‘टाइगर ज़िंदा है’ जैसी बड़ी हिट फिल्में बना चुके हैं। वहीं, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को लेकर शुरू से ही बजट और प्रोडक्शन पर सवाल उठते रहे हैं।
फिल्म की शूटिंग और रिलीज
गौर करने वाली बात यहां ये हैं कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग मुंबई, लंदन, UAE और जॉर्डन जैसे लोकेशन्स पर हुई थी। फिल्म अप्रैल 2024 में रिलीज हुई, लेकिन इसके पीछे की वित्तीय गड़बड़ियां अब सुर्खियों में हैं। हालांकि फिल्म कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाई थी और ना ही दर्शकों ने इसे पसंद किया था।
Keywords: Vashu Bhagnani Alleges Ali Abbas Zafar, Vashu Bhagnani’s New Accusations, Director Ali Abbas, Serious Allegations Against Director Ali Abbas