- Advertisement -

पर्दे के पीछे से लेकर परदे की रानी तक: नीरू बाजवा की धमाकेदार 100 करोड़ वाली बॉलीवुड-स्टाइल जर्नी!

कभी देव आनंद की फिल्म में बैकग्राउंड डांसर बनकर नाची अदाकारा, अब है सुपरस्टार और 100 करोड़ की है मालकिन। संघर्ष, सपना और Stardom – नीरू बाजवा की कहानी..

4 Min Read

कभी देव आनंद की फिल्म में बैकग्राउंड डांसर बनकर नाची अदाकारा, अब है सुपरस्टार और 100 करोड़ की है मालकिन जी हां वैसे तो बॉलीवुड में ऐसे कई कलाकार हैं जिनमें से किसी ने सपोर्टिंग तो किसी ने बैकग्राउंड डांसर के तौर पर अपना करियर शुरू किया।

- Advertisement -
Ad image

शाहिद कपूर, अरशद वारसी से लेकर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत तक, फिल्मी दुनिया में ऐसे कई मशहूर कलाकार हैं और हुए जिन्होंने अपने स्ट्रगल के समय में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया और फिर फिल्मी दुनिया पर राज किया। इनमें कुछ ऐसे नाम भी हैं जो आज फिल्मी दुनिया पर राज कर रहे हैं। आज आपको ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में हम बताने जा रहे हैं।

देव आनंद की फिल्म में भी बतौर बैकग्राउंड डांसर काम किया और आज पंजाबी सिनेमा की आन-बान और शान है और इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन चुकी हैं। पंजाबी सिनेमा का हर बड़ा स्टार आज इनके साथ काम करना चाहता है। जी हां हम बात कर रहे हैं पंजाबी सिनेमा की सुपरस्टार नीरू बाजवा की, जिन्होंने बैकग्राउंड डांसर बनकर अपना करियर शुरू किया।

- Advertisement -
Ad image

पंजाबी सिनेमा आन बान शान नीरू बाजवा

नीरू बाजवा ने अपने करियर की शुरुआत दिवंगत अभिनेता देव आनंद की फिल्म ‘मैं सोलह बरस की’ से शुरू किया था, जिसमें वो एक डांस सीक्वेंस में दिग्गज अभिनेता के साथ नजर आई थीं। पिछले दिनों नीरू बाजवा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसने उनके फैंस को चौंका दिया। इस वीडियो में जिस तरह नीरू बाजवा शॉर्ट हेयर और ब्लैक ड्रेस में अपनी डांसिंग स्किल दिखाती नजर आईं, उसने हर किसी को अपनी ओर खींच लिया। आज नीरू पंजाबी सिनेमा की सुपरस्टार हैं और कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं।

फिल्मों, टीवी से लेकर पंजाबी सिनेमा का रुख

अपने डेब्यू के बाद, नीरू बाजवा ने टीवी शोज में भी काम किया और फिर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का रुख कर लिया, जहां उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर अपने आप को इंडस्ट्री की टॉप हीरोइन के तौर पर खुद को निखारा।

इन सालों में नीरू बाजवा ने कई हिट फिल्में दीं और पंजाबी सिनेमा की सबसे सक्सेसफुल हीरोइन बन गईं। भले ही उन्होंने बॉलीवुड से अपना सफर शुरू किया, लेकिन आज पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में उनका स्टारडम बॉलीवुड के किसी बड़े स्टार से कम नहीं।

कई फिल्मों में बिखेरा अपना जलवा

नीरू बाजवा को 2004 में आई फिल्म ‘आसा नू मान वतन दा’ से पहली सफलता मिली और इसके बाद वो बैक टू बैक हिट फिल्में देती गईं और लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ती गईं। नीरू अपने करियर में ‘जट्ट एंड जूलियट’, ‘जट्ट एंड जूलियट 2’, ‘सरदार जी’, ‘शदा’, ‘लौंग लाची’ और ‘काली जोत्ता’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्मों में लीड रोल में नजर आ चुकी हैं। यही रेसों वजह है कि वो आज हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं और उनकी नेट वर्थ 100 करोड़ से ज्यादा है।

जाते-जाते बस हम तो यही कहेंगे हर मंजिल तक पहुंचने के लिए रास्ते कठिन जरूर थे पर नीरू ने हर कदम पर अपनी मेहनत और हिम्मत के साथ पहचान बनाते चलीं गयीं। यही है असली फ़िल्मी दुनिया जो संघर्ष, सपने, जज्बा और धमाकेदार सफलता को एक धागे में पिरोता है!

Keywords: Neeru Bajwa, Background Dancer, Punjabi Cinema Highest Paid Superstar, Punjabi Film Industry, Film Journey of Neeru Bajwa

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू