बॉलीवुड की टैलेंटेड और ग्लैमरस एक्ट्रेस हुमा कुरैशी इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। खबरें उड़ रही हैं कि हुमा ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड और जाने-माने एक्टिंग कोच रचित सिंह से चुपचाप सगाई कर ली है। जी हां, वही रचित जो आलिया भट्ट, रणवीर सिंह और विक्की कौशल जैसे सितारों को एक्टिंग टिप्स दे चुके हैं।
कैसे वायरल हुई खबर?
कहा जा रहा है कि हाल ही में अमेरिका में हुए एक प्राइवेट गेट-टुगेदर में रचित ने हुमा को प्रपोज किया और एक्ट्रेस ने तुरंत ‘हां’ कह दिया। अब भले ही कपल ने ऑफिशियल कन्फर्मेशन न दिया हो, लेकिन उनके करीबी दोस्तों और सोशल मीडिया पर सामने आईं कुछ तस्वीरों ने इन चर्चाओं को और हवा दे दी है। सिंगर अकासा सिंह ने तो इंस्टा पर दोनों की एक प्यारी सी फोटो डालकर कैप्शन में ही बधाई दे डाली थी। हालांकि पोस्ट बाद में डिलीट कर दिया गया, लेकिन तब तक स्क्रीनशॉट्स हर जगह वायरल हो चुके थे।
कौन हैं रचित सिंह ?
वैसे ये पहला मौका नहीं है जब हुमा और रचित साथ नज़र आए हों। 2024 में शाहरुख-गौरी की एड शीरन वाली पार्टी से लेकर सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल की शादी तक दोनों की एंट्री ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया था। ट्विनिंग आउटफिट्स और उनकी क्यूट केमिस्ट्री ने तो लोगों को और भी पक्का यकीन दिला दिया कि कुछ तो चल रहा है! रचित सिंह कोई आम नाम नहीं हैं। एक्टिंग कोच होने के साथ-साथ उन्होंने खुद भी एक्टिंग की है। वेब सीरीज कर्मा कॉलिंग में वे नज़र आ चुके हैं, जिसमें रवीना टंडन और नम्रता शेठ लीड रोल में थे।
अब बॉलीवुड के गलियारों में सबसे हॉट टॉपिक यही है कि हुमा और रचित की ये लव स्टोरी किस मोड़ पर पहुंचती है। शादी की आधिकारिक अनाउंसमेंट कब होगी, इसका तो सभी को बेसब्री से इंतज़ार है, लेकिन इतना तय है कि ये जोड़ी इंडस्ट्री के मॉस्ट टॉक्ड अबाउट कपल्स में शामिल हो चुकी है।
Keywords:– Huma Qureshi Engagement, Huma Qureshi Boyfriend Rachit Singh, Bollywood Actress Engagement News, Rachit Singh Acting Coach Bollywood, Huma Qureshi Relationship Updates, Bollywood Celebrity Gossip