- Advertisement -

आमिर खान के भाई फैज़ल खान का होश उड़ा देने वाला खुलासा, कहा “आमिर का है एक नाजायज बेटा”!

फैज़ल ने आरोप लगाया कि आमिर का शादीशुदा जिंदगी के दौरान एक एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था और इसी रिश्ते से उनका एक बेटा भी है।

3 Min Read

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अक्सर अपनी फिल्मों और परफेक्शनिस्ट इमेज के लिए सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार उनकी वजह उनके छोटे भाई फैज़ल खान बने हैं। फैज़ल ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर परिवार और खासतौर पर आमिर को लेकर कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए ।

- Advertisement -
Ad image

फैज़ल के शॉकिंग खुलासे

फैज़ल ने आरोप लगाया कि आमिर का शादीशुदा जिंदगी के दौरान एक एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था और इसी रिश्ते से उनका एक बेटा भी है। उनका कहना है कि जब परिवार उन पर लगातार शादी करने का दबाव डाल रहा था, तब उन्होंने एक चिट्ठी लिखकर हर सदस्य के बारे में अपनी नाराजगी जाहिर की थी।

फैज़ल ने कहा “मेरी बहन निखत की तीन बार शादी हुई। आमिर की पहली शादी रीना से हुई और फिर तलाक हो गया। इसके बाद उनका रिश्ता ब्रिटिश पत्रकार जेसिका हाइन्स के साथ था। उसी दौरान उनका एक बच्चा भी हुआ, जबकि वो उस वक्त किरण के साथ लिव-इन में रह रहे थे। मेरे पापा ने भी दो शादियां की थीं। मेरी कज़िन बहन की भी कई बार शादी और तलाक हुआ। तो ऐसे में मुझे समझ नहीं आता था कि मुझे शादी के लिए क्यों मजबूर किया जा रहा है।”

- Advertisement -
Ad image

पुराना विवाद फिर आया चर्चा में

यह दावा नया नहीं है। साल 2005 में स्टारडस्ट मैगज़ीन ने भी एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसमें कहा गया था कि आमिर और जेसिका हाइन्स के बीच रिश्ते थे। रिपोर्ट में यह भी लिखा गया था कि आमिर ने जेसिका को गर्भपात की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने बच्चा जन्म देने का फैसला किया। उस समय आमिर ने इन सभी आरोपों को पूरी तरह नकार दिया था।

आमिर खान का कबूलनामा

बात सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है। करण जौहर के शो कॉफी विद करण में खुद आमिर ने यह स्वीकार किया था कि वह अपने रिलेशनशिप में कभी न कभी धोखा दे चुके हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी एक समय पर दो लोगों को डेट किया है, तो आमिर का साफ जवाब था – “हां।”

बहरहाल फैज़ल खान के बयानों ने एक बार फिर आमिर खान की निजी जिंदगी को लेकर पुराना विवाद ताजा कर दिया है। जहां फैज़ल अपने भाई पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं, वहीं आमिर ने पहले भी ऐसे दावों को नकारा है। सच क्या है, यह साफ नहीं है, लेकिन इतना तय है कि इन खुलासों से आमिर खान परिवार के की निजी बातें फिर से सुर्खियों में आ गई हैं।

KeywordsJessica Hynes, Aamir Khan Controversy, Aamir Khan Affair Claim, Faisal Khan Allegations, Faisal Khan vs Aamir Khan

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू