बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली में घर पर हुई फायरिंग के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी में कार्रवाई करते हुए 2 शूटरों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। अभी ये मामला शांत भी नहीं हुआ कि इससे जुड़ा एक और विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल एनकांउंटर में ढेर किए गए शूटर्स को लेकर विदेश में छिपा गैंगस्टर रोहित गोदारा अचानक सामने आ गया है। उसने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए धमकी दते हुए इसे सनातन धर्म की हार बताया। गोदारा ने फेसबुक पोस्ट के जरिए सीधा ऐलान किया है कि वह इस एनकाउंटर का बदला जरूर लेगा।
गोदारा शूटरों को “शहीद” बताया
गैंगस्टर रोहित गोदारा के फेसबुक पोस्ट से हड़कंप मच गया है। गोदारा ने इस पोस्ट के माध्यम से बदला लेने की धमकी दी है और एनकाउंटर को “सनातन की हार” बताया है।
अपने पोस्ट में गोदारा ने एनकाउंटर में मारे गए दोनों शूटरों को “शहीद” बताया। उसने लिखा कि न्यूज़ चैनल गलत खबरें चला रहे हैं और ये लोग धर्म के लिए मारे गए हैं। गोदारा ने आगे कहा, “ये एनकाउंटर नहीं, सनातन धर्म की हार है! इसी भारत में धर्म के लिए लड़ने वालों को मारा जाता है!” गोदारा ने उन लोगों पर भी निशाना साधा जो सनातन धर्म के नाम पर सिर्फ अपनी रोटियां सेक रहे हैं। उसने कहा कि अगर वे सच्चे हैं तो इस मुद्दे को उठाएं और मारे गए लोगों को न्याय दिलाएं।
गोदारा की धमकी: ‘वक्त लगेगा,माफी नहीं’
रोहित गोदारा ने अपने पोस्ट में धमकी भरे लहजे में लिखा है कि इस एनकाउंटर में जो भी शामिल है, चाहे वह कितना भी ताकतवर क्यों न हो, उसे सजा जरूर मिलेगी। उसने लिखा, “उसे सज़ा मिलने में वक़्त लग सकता है! कोई माफ़ी नहीं!”गोदारा ने पूरे देश को यह भी बताया कि सनातन धर्म की आड़ में धंधा चल रहा है और सभी को इससे सावधान रहना चाहिए।
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
यह पोस्ट सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासन और भी सतर्क हो गए हैं। गैंगस्टर की इस धमकी भरी पोस्ट को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। यूपी पुलिस ने इस मामले में आईटी सेल और साइबर यूनिट को अलर्ट पर रखा है और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग बढ़ा दी गई है।
Keywords: Rohit Godara Encounter Revenge Threat, Disha Patani House Shooting Case, UP Police Shootout Tronica City, Gangster Claims Religious Martyrdom, Sanatan Dharma Encounter Controvers