नितेश तिवारी की ड्रीम प्रोजेक्ट और मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ के पहले भाग की शूटिंग आखिरकार पूरी हो चुकी है। इस ऐतिहासिक मोमेंट को सेलिब्रेट करने के लिए सेट पर एक खास रैपअप सेरेमनी का आयोजन हुआ, जहां फिल्म की पूरी टीम ने मिलकर इस उपलब्धि को जश्न में बदला।
रणबीर-रवि दुबे की इमोशनल बॉन्डिंग ने छुआ दिल
इस इवेंट का सबसे इमोशनल पल वह था जब भगवान राम का किरदार निभा रहे रणबीर कपूर और लक्ष्मण की भूमिका में नजर आ रहे रवि दुबे आखिरी सीन शूट करने के बाद एक-दूसरे को गले लगाकर भावुक हो गए। इस प्यारे पल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों केक काटते और एक-दूसरे के अनुभव साझा करते नजर आ रहे हैं।इस मौके पर निर्देशक नितेश तिवारी ने दिल को छू देने वाला भाषण दिया जिसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने तालियां बजाई ।
NITESH TIWARI SPEECH – RAMAYANA WRAP
— BOB 2.0 (Ramayana era) (@shhh_wersoh) June 30, 2025
RAMAYANA GLIMPSE SOON pic.twitter.com/5XFtfwSRlQ
स्टारकास्ट से चमक रहा है यह फिल्म
फिल्म की कास्टिंग भी उतनी ही दमदार है जितनी इसकी कहानी।रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे, रवि दुबे लक्ष्मण और साई पल्लवी माता सीता के रूप में दिखेंगी तो वहीं यश रावण का किरदार निभा रहे हैं ।
हर किरदार निभाने वाले कलाकार अपनी भूमिकाओं में डूबे नजर आ रहे हैं, और यही वजह है कि इस फिल्म को लेकर फैंस की उम्मीदें आसमान छू रही हैं।
दिवाली 2026 पर आएगा पहला अध्याय
रामायण चैप्टर 1 को दिवाली 2026 पर बड़े पैमाने पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म का दूसरा भाग 2027 में दर्शकों के सामने आएगा। खास बात यह है कि यह महाकाव्य सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि ग्लोबल लेवल पर रिलीज किया जाएगा।
अब जब पहला पार्ट रैपअप हो चुका है, दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है। सभी की निगाहें अब फिल्म के फर्स्ट लुक, टीजर, और ट्रेलर पर टिकी हैं, जो आने वाले महीनों में रिलीज होने की संभावना है।
keywords: रामायण पार्ट 1 ट्रेलर, रामायण पार्ट 1 रिलीज़ डेट, रामायण पार्ट 1 पोस्टर