- Advertisement -

OMG! दिलजीत दोसांझ ने छोड़ी नो एंट्री सीक्वल!

दिलजीत दोसांझ ने छोड़ी नो एंट्री सीक्वल, बोनी कपूर बोले, पूरी स्टारकास्ट बदलनी पड़ी, अब अर्जुन-वरुण लीड में हैं

3 Min Read

बॉलीवुड की सबसे चर्चित कॉमेडी फिल्मों में से एक नो एंट्री के सीक्वल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने फिल्म से किनारा कर लिया है। इस खबर ने फैंस को चौंका दिया है क्योंकि वे अर्जुन कपूर और वरुण धवन के साथ उनकी तिकड़ी देखने के लिए एक्साइटेड थे।

- Advertisement -
Ad image

क्यों छोड़ी फिल्म?

मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि दिलजीत के बिज़ी शेड्यूल की वजह से ये फैसला लिया गया है। उनका आने वाला Aura Tour ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में 26 अक्टूबर से 13 नवंबर तक चलेगा। यही वजह है कि उनकी डेट्स फिल्म की शूटिंग के साथ मैच नहीं हो पाईं।

पीपिंग मून की रिपोर्ट के अनुसार, “दिलजीत का पैक्ड टूरिंग शेड्यूल फिल्म टीम के लिए चुनौती बन गया था। फिल्म की स्केल बहुत बड़ी है और इसकी प्लानिंग लंबी चलेगी। ऐसे में डेट्स अलाइन करना मुश्किल हो गया। इसी वजह से दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया।”

- Advertisement -
Ad image

बोनी कपूर का बयान

फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने भी कास्टिंग को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा,

“हमने पूरी स्टारकास्ट बदल दी है। ये हमारी कमी है कि हम पहले वाली स्टारकास्ट को रिटेन नहीं कर पाए। लगभग 8-10 साल तक इंतजार किया, लेकिन चीजें नहीं बनीं। अब हमें एक फ्रेश स्टार्ट करना पड़ रहा है, यंग एक्टर्स के साथ। लेकिन हम सलमान, अनिल और फर्डिन को मिस करेंगे क्योंकि वही असली नो एंट्री बॉयज थे और दर्शकों ने उन्हें खूब प्यार दिया।”

उन्होंने आगे कहा, “वक्त निकल गया और गाड़ी आगे बढ़ गई। अब ये हमेशा अफसोस रहेगा कि वही पुराना सेटअप नहीं है। सलमान शानदार इंसान और स्टार हैं, अनिल कमाल के भाई और एक्टर हैं, और फर्डिन उन बेस्ट लोगों में से हैं जिन्हें मैंने फिल्म इंडस्ट्री में जाना है। उन्हें मिस करूंगा। लेकिन अब हम आगे बढ़ चुके हैं, उम्मीद है ये नया सेटअप भी सही साबित होगा।”

हालांकि अभी तक दिलजीत दोसांझ या मेकर्स की ओर से कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं आया है, लेकिन अगर ये खबर सही निकलती है तो नो एंट्री सीक्वल की कास्टिंग को लेकर एक और बड़ा ट्विस्ट सामने आ जाएगा।

Keywords:Diljit Dosanjh Exit No Entry 2, Diljit Dosanjh Aura Tour, Diljit Dosanjh No Entry 2, Diljit Dosanjh Bollywood News, No Entry 2 Cast Change, Arjun Kapoor No Entry Sequel, Varun Dhawan No Entry Sequel, Boney Kapoor On No Entry 2

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू