डायरेक्टर लोकेश कनगराज और रजनीकांत स्टारर एक्शन थ्रिलर कूली आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। लंबे समय से फैंस इस मूवी के रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे और अब ये मूवी दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। कूली की रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर रिएक्शंस और रिव्यू की बाढ़ आ गई है। हम आपको बताने जा रहे हैं कि शुरुआती रुझान के हिसाब से कूली रिव्यू पॉजिटिव है या फिर नेगेटिव है।
जनता को कैसी लगी ‘कूली’
किसी भी नई फिल्म की सफलता के तार सीधे तौर पर जनता जर्नादन से जुडे़ होते हैं। अगर फिल्म ऑडियंस को पसंद आई तो यकीनन बॉक्स ऑफिस पर उसकी क्रांति देखने को मिलती है। रजनीकांत की मूवीज को लेकर हमेशा से फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। यही आलम ‘कूली’ को लेकर बना हुआ है।रजनीकांत की फिल्म कूली को देखने के बाद फैंस इसे लेकर जबरदस्त रिएक्शन देते नज़र आ रहे हैं। फैंस ने इसे एक एंटरटेनिंग फिल्म बताया किसी के लिए ये फिल्म सबसे बेहतरीन अनुभवों में से एक रही। कई फैंस तो ये भी कहते नजर आए कि वो अपने आप को लकी मानते हैं कि वो ये मूवी देख रहे हैं। दर्शक रजनीकांत के स्वैग की तारीफ और फिल्म को कमाल बताया। मूवी में म्यूजिक की भी तारीफ की जा रही है इसे फैंस ने दमदार, पैसा वसूल मूवी बताया। दर्शक रजनीकांत, और नागार्जुन की एक्टिंग की लोग तारीफ करते हुए 5 स्टार देते नज़र आए। मल्टी स्टारर इस फिल्म का 2ND हाफ लोगों को ज्यादा पसंद आया। फिल्म में हर कैरेक्टर को अच्छे से दिखाया गया है।
कुल मिलाकर मूवी की बात करें तो ये बॉक्स ऑफिस में कमाल कर रही है। लोगों का इस मूवी स्पेशली रजनीकांत के फैंस इस मूवी के लिए क्रेजी दिखाई दिए। इस फिल्म को pntv 4.5 रेटिंग देता है
Keywords: Coolie Movie Review, Coolie Movie Review Tamil, Coolie Movie, Coolie Movie Rating